Tahira Kashyap: ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने के बाद दिखेगा ताहिरा का 3.0 संस्करण, लिखा- पिक्चर बाकी मेरे दोस्त

Tahira Kashyap: ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीतने के बाद दिखेगा ताहिरा का 3.0 संस्करण, लिखा- पिक्चर बाकी मेरे दोस्त



बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने आज सोशल मीडिया पर काम पर लौटने की खबर के साथ एक नोट शेयर किया है।

 




Trending Videos

Ayushman Khurana wife Tahira Kashyap Unveils Her 3.0 version As She Resumes Work Amid Breast Cancer Battle

2 of 5

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप
– फोटो : इंस्टाग्राम


ताहिरा कश्यप ने हाल ही में बताया कि उनका स्तन कैंसर दोबारा लौट आया है। इसके बावजूद, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने जीवन के नए अध्याय को “ताहिरा 3.0” का नाम देकर काम पर वापसी की है। 

 


Ayushman Khurana wife Tahira Kashyap Unveils Her 3.0 version As She Resumes Work Amid Breast Cancer Battle

3 of 5

आयुष्मान खुराना- ताहिरा कश्यप
– फोटो : इंस्टाग्राम


आज, 24 अप्रैल को, ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ अपडेट’, जिसमें उन्होंने ब्रह्मांड और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया। उन्होंने अपनी लैपटॉप स्क्रीन की तस्वीर शेयर की, जिसमें लिखा था कि वह फिर से स्क्रिप्ट लिखने के लिए तैयार हैं।

 


Ayushman Khurana wife Tahira Kashyap Unveils Her 3.0 version As She Resumes Work Amid Breast Cancer Battle

4 of 5

आयुष्मान खुराना- ताहिरा कश्यप
– फोटो : इ्ंस्टाग्राम


ताहिरा ने लिखा, “चुनौतियों और आशीर्वादों के लिए धन्यवाद। अगर ये मुश्किलें न होतीं, तो मैं प्यार को समझ न पाती। मुझे बेहतर बनने का मौका देने के लिए शुक्रिया।” उन्होंने खुशी जताई कि वह वापस काम और जिंदगी की भागदौड़ में लौट आई हैं।

यह भी पढ़ें:

Mac Mohan: क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के मामा थे शोले के ‘सांभा’..


Ayushman Khurana wife Tahira Kashyap Unveils Her 3.0 version As She Resumes Work Amid Breast Cancer Battle

5 of 5

ताहिरा कश्यप
– फोटो : इंस्टाग्राम @tahirakashyap


ताहिरा को पहली बार 2018 में स्टेज जीरो स्तन कैंसर हुआ था। उनकी सकारात्मकता और हिम्मत हर किसी के लिए प्रेरणा है। ताहिरा के पति आयुष्मान खुराना के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने ताहिरा की पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी के साथ उनका हौसला बढ़ाया है। 7 अप्रैल को ताहिरा ने बताया था कि नियमित जांच के कारण उनके कैंसर का दोबारा पता चला।

यह भी पढ़ें:

Jailer 2: ‘जेलर 2’ में हुई एक और अभिनेता की एंट्री, रजनीकांत के साथ मलयालम स्टार शुरू करेंगे शूटिंग..




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *