Tahira Kashyap: ‘शादी के बाद मैं उठाती थी खर्च, आयुष्मान को नहीं था मतलब’, ताहिरा ने शुरुआती दिनों को किया याद

Tahira Kashyap: ‘शादी के बाद मैं उठाती थी खर्च, आयुष्मान को नहीं था मतलब’, ताहिरा ने शुरुआती दिनों को किया याद


आयुष्मान खुराना ने लंबे वक्त तक डेट करने के बाद साल 2008 में ताहिरा कश्यप से शादी कर ली थी। अब दोनों खुशहार शादी शुदा जीवन बिता रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब आयुष्मान मुंबई आए थे तब घर का पूरा खर्च भी ताहिरा ही उठाती थीं। क्योंकि आयुष्मान काम के लिए संघर्ष कर रहे थे। ताहिरा ने अपने पुराने वक्त को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने घर का खर्च चलाया। 

Trending Videos

‘मैंने किसे से नहीं ली मदद, अकेले उठाया सारा खर्च’

ऑफिशियल पीपल ऑफ इंडिया के साथ अपनी हालिया बातचीत में ताहिरा ने आयुष्मान के शुरुआती दिनों को याद किया। ताहिरा ने बताया, ‘मैंने अपनी शादी पर कुछ पैसे खर्च किए थे लेकिन मेरे पास अपनी बचत थी। लेकिन, मुंबई में मेरी कोई नौकरी नहीं थी। हमारी अभी-अभी शादी हुई थी और मैं अभी भी नौकरियों के लिए आवेदन कर रही थी। जबकि आयुष्मान ने वीजे के तौर पर अपना काम शुरू ही किया था।

यह लड़का यह नहीं समझता था कि हम खाना कैसे पा रहे हैं, हम ये सारी सब्जियां, फल कैसे खरीद रहे हैं। मेरा बैंक बैलेंस कम हो रहा था। मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे, यहां तक कि अपने माता-पिता से भी नहीं। मैं हमेशा से आर्थिक रूप से स्वतंत्र थी लेकिन फिर सब कुछ बिगड़ गया क्योंकि एक साल हो गया था और मेरा बैंक बैलेंस जीरो था।’

यह खबर भी पढ़ेंः Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा ने दीं धनुष की ‘कुबेर’ को शुभकामनाएं, रश्मिका को बताया अपना पसंदीदा कलाकार

जब आयुष्मान को हुआ एहसास

ताहिरा ने एक ऐसे पल को भी याद किया जिसने उनके इकनॉमिकल डिसबैलेंस को सतह पर ला दिया। उन्होंने बताया, ‘एक दिन आयुष्मान ने मुझसे पूछा कि मैं आम क्यों नहीं खा रही हूं। जबकि उसे नहीं पता था कि मैं दो दिनों से आम नहीं खा रही थी ताकि वो खा सके।मैं इस सवाल से काफी परेशान हो गई और रोने लगी। मैंने आयुष्मान को बताया कि मैं अपनी बचत से ही घर का सारा खर्च चला रही थी, जो अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। तब आयुष्मान ने हैरानी जताते हुए कहा कि मैंने उनसे पैसे क्यों नहीं मांगे, तो मैंने बताया कि मैं खुद ऐसा नहीं कर सकती और मुझे उम्मीद है कि वो घर चलाने की जिम्मेदारी में मेरा साथ देंगे। तब आयुष्मान को ये एहसास हुआ कि मैं महीनों से चुपचाप बोझ उठा रही थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *