बॉलीवुड में इन दिनों एक नई फ्रेंडशिप के काफी चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, कई लोगों को ये दोस्ती थोड़ी अजीब भी लग रही है। ये नई जोड़ी है अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की। इन दोनों ही एक्ट्रेस की दोस्ती पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, दोनों ही अभिनेत्रियों के बीच उम्र का अच्छा-खासा फासला है। इसी को लेकर अक्सर ये सवाल भी उठता है कि आखिर ये दोनों दोस्त कैसे बने? अब इसी को लेकर तमन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि कैसे वो और राशा थडानी दोस्त बन गए।
तमन्ना ने बताया कहां पहली बार मिले वो और राशा
परमिट रूम पॉडकास्ट में बात करते हुए तमन्ना ने राशा के साथ अपनी दोस्ती की शुरूआत कहां से हुई और कब दोनों पहली बार मिले, इसको लेकर बात की। तमन्ना ने कहा, “मैं और राशा एक पार्टी में पहली बार मिले। इसके बाद हम दोनों साथ में डांस करने लगे। उसके बाद हम एक-दूसरे के संपर्क में आ गए। हम दोनों के बीच उम्र का पर्याप्त फासला है, लेकिन ये मायने नहीं रखता। क्योंकि यह लोगों के साथ उनके व्यक्तित्व के हिसाब से संंबंध बनाने के बारे में है। जिससे आपकी बॉन्डिंग अच्छी बन जाती है, वो आपका दोस्त बन जाता है।”
मैं मतलब के लिए नहीं करती दोस्ती
तमन्ना ने आगे कहा, “मैं उन लोगों के साथ दोस्ती करती हूं जिनके साथ मैं मजे कर सकूं, जिनका साथ मुझे अच्छा लगे और वो भी मेरे साथ ऐसा ही महसूस कर सकें। मैं किसी भी तरह के लाभ या मतलब के लिए किसी से दोस्ती नहीं करती हूं। यही होना भी चाहिए।”
यह खबर भी पढ़ें: Tanvi The Great: अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का फर्स्ट लुक जारी, नहीं दिखा एक्ट्रेस का चेहरा
अक्सर मस्ती करते दिखती हैं तमन्ना और राशा
पिछले कुछ दिनों में तमन्ना और राशा थडानी को अक्सर एक साथ देखा गया है। फिर वो चाहे राशा के जन्मदिन की पार्टी हो या फिर रवीना टंडन के घर पर हुई होली पार्टी। दोनों ने एकसाथ काफी मस्ती की और इसके वीडियो-फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इसके अलावा राशा की पहली फिल्म ‘आजाद’ के वक्त भी तमन्ना ने फिल्म के गाने ‘उई अम्मा’ पर राशा के साथ कई रील बनाई थीं।
यह खबर भी पढ़ें: डिनर पर गए जॉन को देखकर अर्जुन ने पूछा ऐसा सवाल, जानकर छूट जाएगी हंसी
‘ओडेला 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं तमन्ना
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशा थडानी ने इसी साल आई फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होनी है।