Tamannaah Bhatia: किसे वश में करना चाहती हैं तमन्ना भाटिया? विजय का नाम लेकर पूछे गए सवाल पर दिया ये जवाब

Tamannaah Bhatia: किसे वश में करना चाहती हैं तमन्ना भाटिया? विजय का नाम लेकर पूछे गए सवाल पर दिया ये जवाब



मंगलवार को अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी में डब करके रिलीज किया जाएगा। अभिनेत्री ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान अभिनेत्री से जब उनके कथित एक्स-बॉयफ्रेंड विजय वर्मा का नाम लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उसे टालते हुए करारा जवाब दिया।




Trending Videos

Tamannaah Bhatia Gives A Befitting Reply When Asked About Doing Black Magic On Somebody with vijays name

2 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम @tamannaahspeaks


तमन्ना से पूछा गया ये सवाल

दरअसल, तमन्ना भाटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘ओडेला 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अभिनेत्री से पूछा गया, “ऐसी कोई पर्सनालिटी है, जिनके ऊपर आप तंत्र मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं?”


Tamannaah Bhatia Gives A Befitting Reply When Asked About Doing Black Magic On Somebody with vijays name

3 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


तमन्ना ने क्या जवाब दिया?

इस सवाल पर तमन्ना भाटिया ने जवाब दिया, “ये तो आप पर ही करना पड़ेगा। फिर पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। आप क्या कहते हैं? करले? सर पर ही करले? फिर मैं जो भी कहूंगी, वो सारे पैपराजी सुनेंगे।” हालांकि, तमन्ना ने यह जवाब माहौल को हल्का करने  के लिए मजाकिया अंदाज में दिया।


Tamannaah Bhatia Gives A Befitting Reply When Asked About Doing Black Magic On Somebody with vijays name

4 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का ब्रेकअप

पिछले महीने दावा किया गया कि कथित तौर पर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो गए हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस बारे में कुछ आधिकारिक रूप से नहीं कहा है, लेकिन होली के दिन जब दोनों रवीना टंडन के घर पहुंचे तो एक दूसरे से अलग नजर आए। अलग-अलग तस्वीरें भी खींचवाईं। इसके बाद से उनके ब्रेकअप की अटकलों को और बल मिला।


Tamannaah Bhatia Gives A Befitting Reply When Asked About Doing Black Magic On Somebody with vijays name

5 of 5

तमन्ना भाटिया
– फोटो : इंस्टाग्राम


कब रिलीज होगी ‘ओडेला 2’

तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म ‘ओडेला 2’ रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा कर रहे हैं। हालांकि, तमन्ना इसके पहले पार्ट का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन ‘ओडिला 2’ में वह प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *