Tamannaah Bhatia: जिंदगी जीने के तरीके को लेकर तमन्ना भाटिया का बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं काफी पर्सनल हूं

Tamannaah Bhatia: जिंदगी जीने के तरीके को लेकर तमन्ना भाटिया का बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं काफी पर्सनल हूं



बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय वर्मा से ब्रेकअप की अफवाहों के बाद अब तमन्ना भाटिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जो उनके लिए काफी निजी तौर पर मायने रखते हैं। 

 




Trending Videos

Tamannaah Bhatia Opens Up On Personal Life Amid Break Up Rumours With actor Vijay Varma I Am Fairly Private?

2 of 5

तमन्ना बोलीं – मैं काफी पर्सनल हूं
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


कथित तौर पर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बारे में यही खबरें आ रही थीं कि वे कुछ समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद अब अलग हो गए हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है। लोगों का कहना है कि तमन्ना शादी करना चाहती थीं, लेकिन विजय अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे।

 


Tamannaah Bhatia Opens Up On Personal Life Amid Break Up Rumours With actor Vijay Varma I Am Fairly Private?

3 of 5

उन्हें लोगों से मिलना-जुलना पसंद है
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, तमन्ना ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह अपनी निजी बातों को सबसे छुपाकर रखती हैं और केवल वही बताती हैं, जो उन्हें ठीक लगता है। जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी निजी जिंदगी को कैसे छुपाती हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से मिलना-जुलना पसंद है। वह एयरपोर्ट पर भी फैंस के साथ खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवातीं हैं। उनका कहना है कि उन्होंने यह काम चुना है और उन्हें लोगों के बीच रहना अच्छा लगता है।

 


Tamannaah Bhatia Opens Up On Personal Life Amid Break Up Rumours With actor Vijay Varma I Am Fairly Private?

4 of 5

फैंस के साथ खुशी से खिंचवातीं हैं तस्वीरें
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


तमन्ना को अजनबियों से बात करना भी पसंद है। उनका मानना है कि इससे उन्हें गहरी बातचीत करने का मौका मिलता है। वह कहती हैं कि वह अपनी जिंदगी के बारे में जितना बताना चाहती हैं, उतना ही बताती हैं और उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।

यह भी पढ़ें:

Janhvi Kapoor: RC 16 के सेट पर जान्हवी कपूर को मिला सरप्राइज, राम चरण की पत्नी उपासना ने दिया है स्पेशल गिफ्ट

 


Tamannaah Bhatia Opens Up On Personal Life Amid Break Up Rumours With actor Vijay Varma I Am Fairly Private?

5 of 5

हर अच्छे-बुरे पल ने उन्हें कुछ सिखाया और आगे बढ़ाया
– फोटो : इंस्टाग्राम@tamannaahspeaks


तमन्ना ने 2005 में फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका कहना है कि हर अच्छे-बुरे पल ने उन्हें कुछ सिखाया और आगे बढ़ने में मदद की है।

यह भी पढ़ें:

Vicky Kaushal Katrina Kaif: पत्नी की दिल की बात जानते हैं विक्की कौशल, कैटरीना मानती हैं उन्हें अच्छा लिसनर..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *