Tamannaah-Vijay Breakup: ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तमन्ना ने पहना किसका कोट? नेटिजन्स बोले- कोट विजय का…
gurutechtechnology@gmail.com
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने कथित ब्रेकअप को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों दो साल से ज्यादा समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों अब अलग हो गए हैं। हालांकि, तमन्ना और विजय ने इस सिलसिले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच तमन्ना की आउटफिट ने नेटिजन्स को विजय की याद दिला दी।
Trending Videos
क्या विजय को कोट पहनकर पहुंची तमन्ना?
रविवार की रात तमन्ना भाटिया राशा थडानी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं और उन्हें ब्लैक वन पीस के साथ ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्ड कोट पहने देखा गया। अभिनेत्री को इस कोट में देखकर नेटिजन्स को विजय की याद आ गई, क्योंकि विजय ने भी ठीक इसी तरह का कोट पहना था।
अभिनेत्री को विजय के कोट से मिलते-जुलते कोट में देखने के बाद उन्होंने इस पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, “कोट विजय का है।” एक अन्य ने लिखा, “विजय का कोट पहन लिया है टैमी ने।” एक और नेटिजन ने कमेंट किया, “कोट तो विजय का ही लग रहा है।”
तमन्ना जो कोट पहन रखा है यह कोट निश्चित रूप से नवंबर 2023 में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन के समय विजय के पहने गए कोट जैसा ही है। सोशल मीडिया पर वह तस्वीर भी मौजूद है, जिसमें विजय और तमन्ना साथ नजर आ रहे हैं और विजय ने ठीक वैसा ही कोट पहन रखा है। ब्रेकअप की अफवाह के बीच तमन्ना ने विजय के साथ अपनी तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं। हाल ही में विजय और तमन्ना को रवीना टंडन के घर होली पार्टी में अलग-अलग आते हुए देखा गया था। इस दौरान दोनों ने एक साथ पोज भी नहीं दिया।