Site icon bollywoodclick.com

Tanvi The Great: अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ में इस एक्टर की हुई एंट्री, निभाएंगे मेजर श्रीनिवासन का किरदार

Tanvi The Great: अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ में इस एक्टर की हुई एंट्री, निभाएंगे मेजर श्रीनिवासन का किरदार


अभिनेता से निर्देशक बने अनुपम खेर इन दिनों अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म में लगातार नए-नए एक्टर्स की एंट्री हो रही है। जिनका अनुपम खेर स्वागत कर रहे हैं। इयान ग्लेन, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ के बाद अब अनुपम खेर की फिल्म में एक और एक्टर की एंट्री हुई है। जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने खुद दी है।

Trending Videos

अनुपम खेर ने अरविंद स्वामी को बताया भरोसेमंद दोस्त

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से ये जानकारी दी है कि एक्टर अरविंद स्वामी की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में एंट्री हुई है। अरविंद स्वामी फिल्म में मेजर श्रीनिवासन की भूमिका निभाएंगे। अनुपम ने अरविंद स्वामी का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहली बार मैंने अरविंद स्वामी को रोजा में देखा था। मैं इस नए अभिनेता के अभिनय से दंग रह गया। फिर मैंने उन्हें फिल्म बॉम्बे में देखा। मेरे लिए, वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में  एक शानदार अभिनेता का आगमन था। बहुत सालों बाद में हमने एक फिल्म की ‘सात रंग के सपने’। इस फिल्म के दौरान मुझे जीवन भर के लिए सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय दोस्त मिला।”

 

यह खबर भी पढ़ें: Farhan Akhtar: ‘तुम्हारे मुंह से आंटी निकला तो फिल्म छोड़ दूंगी..’, जानिए किस एक्ट्रेस ने दी थी फरहान को धमकी

कई सालों तक याद किया जाएगा मेजर श्रीनि का किरदार

निर्देशक अनुपम खेर ने आगे अरविंद स्वामी की भूमिका के बारे में बात करते हुए लिखा, “जब मैं ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए मेजर श्रीनिवासन की भूमिका के लिए किसी अभिनेता को चुनना चाहता था, तो मेरे दिमाग में कोई और नहीं आया। फिल्म में उन्हें मेजर श्रीनि कहा गया है, जो ताकत, साहस और बहादुरी का पावरहाउस है। अरविंद के प्रदर्शन ने मुझे गौरवान्वित महसूस कराया। ठीक वैसे ही जैसे भारतीय सेना हम सभी को सुरक्षित, संरक्षित और प्रतिष्ठित महसूस कराती है। स्वामी आपकी दोस्ती, मुझ पर विश्वास और आपकी प्रतिभा के लिए धन्यवाद। आप न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी हैं। मेजर श्रीनि का आपका किरदार आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। जय हिंद।”

यह खबर भी पढ़ें: Housefull 5: यूट्यूब से हटाया गया ‘हाउसफुल 5’ का टीजर, सामने आई यह बड़ी वजह; अब फिल्म का क्या होगा ?



Exit mobile version