अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर उत्साहित हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर ने एक पोस्ट साझा की है। पोस्ट में एक वीडियो है। इस वीडियो में वह लोग नजर आ रहे हैं जिन लोगों ने फिल्म में अभिनय किया है।
Trending Videos
वीडियो में क्या है?
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि वह खुद, शुभांगी दत्त, बोमन ईरानी, करण टैकर और पल्लवी जोशी नजर आ रही है। वीडियो के कैप्शन में अनुपम खेर ने लिखा है ‘बाकी लोगों को हमने मिस कर दिया है। कान फिल्म फेस्टिवल में ‘तन्वी द ग्रेट’। हम जानते हैं कि आप हमारे साथ हैं। हम उन्हें जल्द ही स्क्रीन पर देखेंगे। जय हो।’