अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। इस फिल्म से शुभांगी दत्त ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन, चलिए आपको बताते हैं।
Trending Videos
2 of 5
तन्वी द ग्रेट
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anupamkherstudio
फिल्म ने पहले दिन कितनी की कमाई?
इस फिल्म के सब्जेक्ट और कहानी को देखते हुए मेकर्स ने अच्छे खासे नंबर की उम्मीद लगाई हुई थी। लेकिन इसके ठीक उल्टा फिल्म को पहले दिन काफी फीका रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाले तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम खेर और शुभांगी दत्त स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ 40 लाख का बिजनेस किया है। ये कलेक्शन उम्मीदों के लिहाज से काफी कम है, हालांकि वीकेंड पर फिल्म बाउंस बैक कर सकती है।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस सफर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इसे टक्कर मिली है निकिता रॉय और सैयारा जैसी बड़ी फिल्मों से। इन फिल्मों के बीच क्लैश ने तन्वी: द ग्रेट के लिए कड़ी चुनौती पेश की है। मोहित सूरी की फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ऑपनिंग की है। ऐसे में ये कहना होगा कि सैयारा के हाइप के चलते ‘तन्वी द ग्रेट’ को कहीं ना कहीं नुकसान जरूर हुआ है।
4 of 5
तन्वी द ग्रेट
– फोटो : एक्स
क्या है फिल्म की कहानी?
तन्वी: द ग्रेट की कहानी एक 21 वर्षीय लड़की तन्वी (शुभांगी दत्त) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑटिज्म की शिकार है। फिल्म में तन्वी की मां विद्या (पल्लवी जोशी) और उसके नाना कर्नल प्रताप रैना (अनुपम खेर) के साथ उसकी यात्रा दिखाई गई है, जहां वह अपने शहीद पिता के सपने को पूरा करने की कोशिश करती है। फिल्म दर्शकों को एक गहरी इंस्पायरिंग और इमोशनल कहानी दिखाती है, जो एक अलग पहलू से उम्मीद और आत्मविश्वास का संदेश देती है।
5 of 5
तन्वी द ग्रेट
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anupampkher
अभिनय की हो रही तारीफ
फिल्म की असली ताकत उसके कलाकारों के शानदार अभिनय में छिपी है। शुभांगी दत्त ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है और उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है। अनुपम खेर तो हैं ही मंझे हुए कलाकार। उनके अलावा पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी ने भी अपनी भूमिकाओं में पूरी जान डाली है।