Tanvi The Great Movie Review: इमोशनल और इंस्पिरेशनल है ‘तन्वी’ की कहानी, संदेश और अभिनय बढ़िया; निर्देशन कमजोर

Tanvi The Great Movie Review: इमोशनल और इंस्पिरेशनल है ‘तन्वी’ की कहानी, संदेश और अभिनय बढ़िया; निर्देशन कमजोर


Movie Review

तन्वी द ग्रेट

कलाकार

अनुपम खेर
,
शुभांगी दत्त
,
बोमन ईरानी
,
पल्लवी जोशी
,
जैकी श्रॉफ
,
इयान ग्लेन
,
करण टैकर
और
अरविंद स्वामी

लेखक

अभिषेक दीक्षित
,
अनुपम खेर
और
सुमन अंकुर

निर्देशक

अनुपम खेर

निर्माता

अनुपम खेर

रिलीज

18 जुलाई 2025

साल 2002 में अनुपम खेर ने बतौर डायरेक्टर फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ से डेब्यू किया था। वहीदा रहमान, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, महिमा चौधरी और उर्मिला मातोंडकर जैसे बड़े कलाकारों से सजी यह फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई कि अनुपम ने दोबारा कभी डायरेक्शन नहीं किया। अब 23 साल बाद वो दर्शकों के लिए ‘तन्वी: द ग्रेट’ लेकर आए हैं। फिल्म की कहानी अनुपम की भांजी तन्वी की रियल लाइफ से इंस्पायर्ड है जो ऑटिस्टिक हैं। पढ़िए इस फिल्म का रिव्यू बिना किसी स्पॉयलर के…

Trending Videos

कहानी

फिल्म की कहानी तन्वी (शुभांगी दत्त) के ही इर्द-गिर्द बुनी गई है जो स्पेशल हैं। ऑटिज्म की शिकार 21 साल की तन्वी अपनी मां विद्या (पल्लवी जोशी) के साथ रहती हैं। विद्या खुद ऑटिज्म एक्सपर्ट हैं। कुछ काम से उन्हें अमेरिका जाना होता है ऐसे में वो तन्वी को उसके नाना कर्नल प्रताप रैना (अनुपम खेर) के साथ छोड़ जाती है। यहां तन्वी को पता चलता है कि उनके पिता शहीद कैप्टन समर रैना (करण टैकर) का सपना था कि वो सियाचिन पर देश का तिरंगा लहराएं। अब इस सपने को तन्वी कैसे पूरा करती है? नाना के साथ उसकी कैसे बॉन्डिंग बनती है? यही फिल्म की कहानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *