अनुपम खेर की बहुप्रतीक्षित फिल्म तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था, जिसे तारीफें मिली थीं। अब फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के बाद नेटिजंस एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, फिल्म को लेकर अच्छे रिएक्शंस मिल रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या बोले यूजर्स।
Trending Videos
नेटिजंस ने फिल्म की कर रहे तारीफ
इस फिल्म को देखने के पाद नेटिजंस प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये शानदार फिल्म है और अनुपम खेर और शुभांगी की एक्टिंग ने दिल जीत लिया। कुछ ने इसे प्रेरणादायक बताया है।
#TanviTheGreat is powerful soul stirring cinema at its very best. @AnupamPKher needs to be applauded for his brilliant work #Shubangi who plays the title role is simply terrific. The ensemble starcast is wonderful. Watch it for cinema at its best. pic.twitter.com/Xnu7wWaA7I
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) July 18, 2025
@AnupamPKher#TanviTheGreat Shubhangi simply melts your heart with an earnest performance. Anupamji’s co-writing is an emotional roller-coaster ride while his direction is sensitive to the core. #TanviTheGreat is not just cinema; it’s a ‘celebration’! ⭐️⭐️⭐️⭐️ (4 stars) pic.twitter.com/oDx3vtJe7H
इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर का शिकार है। तन्वी अपने साहस और हौसले के दम पर सबको चौंका देती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में शुभांगी दत्त नजर आ रही हैं। शुभांगी के अलावा इस फिल्म में अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, इयान ग्लेन, अनुपम खेर जैसे सितारे मौजूद हैं।