Tara Sutaria: क्या तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप किया कन्फर्म? दोनों का PDA मोमेंट हुआ वायरल
gurutechtechnology@gmail.com
लीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपने रिेलेशनशिप स्टेटेस को लेकर सुर्खियों में हैं। तारा और वीर पहाड़िया के बीच की नजदीकियां एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। अब वीर का एक कमेंट दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों को हवा दे रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
Trending Videos
तारा की पोस्ट पर वीर का कमेंट
दरअसल एक दिन पहले तारा सुताारिया ने पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं, जिस पर वीर पहाड़िया ने एक प्यारा सा कमेंट किया। तारा के लेटेस्ट पोस्ट पर वीर ने ‘माय लव’ लिखते हुए कमेंट किया, जिसके जवाब में तारा ने रिप्लाई देते हुए ‘माइन’ लिखा। दोनों के बीच इस बातचीत को देखकर फैंस को ये समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि दोनों शायद अपने रिलेशनशिप की तरफ इशारा कर रहे हैं। कई लोगों ने तो ये भी कहा कि अब फाइनली दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट कर लिया है।
तारा का एपी के साथ नया गाना
तारा सुतारिया की ये पोस्ट उनके नए गाने ‘थोड़ी सी दारू’ से जुड़ी थी, जिसमें वो एपी ढिल्लों के साथ नजर आ रही हैं। फोटोशूट की इन रोमांटिक तस्वीरों को जहां कई फैंस ने पसंद किया, वहीं वीर पहाड़िया के कमेंट ने सबका ध्यान खींच लिया। वीर के प्यार भरे कमेंट पर तारा के जवाब ने भी फैंस का ध्यान खींचा।
गौरतलब है कि तारा और वीर को कुछ समय पहले मुंबई के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट से साथ निकलते हुए स्पॉट किया गया था। तभी से दोनों के बीच रिलेशनशिप की अटकलें तेज हो गई थीं। पहले तारा का नाम एपी ढिल्लों के साथ भी जुड़ा था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीर पहाड़िया के साथ उनके इस PDA मोमेंट ने काफी कुछ साफ कर दिया है। बता दें कि वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में कदम रखा है।