Tara Sutaria: बॉलीवुड के कड़वे सच का अभिनेत्री तारा ने किया खुलासा, बोलीं- ‘आउटसाइडर होने के नाते…’
gurutechtechnology@gmail.com
बॉलीवुड की चमक-धमक से भरी दुनिया बाहर से जितनी आकर्षक लगती है, अंदर से उतनी ही मुश्किल भी हो सकती है। खासतौर पर तब, जब आप फिल्मी दुनिया से नहीं आते। अभिनेत्री तारा सुतारिया ने हाल ही में अपने करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक ‘बाहरी’ होने के नाते उनका सफर बेहद अकेला और मुश्किल भरा रहा।
Trending Videos
‘बात करने के लिए कोई नहीं था’
सास 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू करने वाली तारा ने अब तक बॉलीवुड में कई अहम प्रोजेक्ट्स किए हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने इंडस्ट्री के उस पहलू का अनुभव किया, जिसे कई लोग अनदेखा कर देते हैं। तारा का कहना है कि जब वो इस इंडस्ट्री में आईं, तब उन्हें न तो किसी का सहारा था और न ही दिशा दिखाने वाला कोई। न ही फिल्मी घरानों से कोई कनेक्शन था, न ही सेट पर अपनापन। पैपराजी पेज ताहिर जासूस ने अपने इंस्टाग्राम पर तारा के इसी इंटरव्यू से जुड़े पोस्ट को शेयर किया है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में काम करने का तरीका, अंदर की जानकारी और नेटवर्किंग जैसी चीजें उन लोगों को पहले से ही पता होती हैं जो फिल्मी परिवारों से आते हैं, लेकिन एक आउटसाइडर के लिए ये सब जानना और अपनाना बेहद समय लेने वाला और अकेलेपन भरा होता है।
इंट्रोवर्ट होने से खड़ी हुई चुनौती
तारा ने ये भी माना कि उनका स्वभाव थोड़ा शांत और रिजर्व्ड है, जिसकी वजह से कई मौकों पर वो खुलकर अपने दिल की बात किसी से नहीं कह सकीं। उन्होंने ये भी बताया कि कई बार ऐसे मौके आए जब उन्हें लगा कि काश कोई होता जो उन्हें गाइड करता या सलाह देता, लेकिन ऐसे समय में उन्होंने अपने अंतर्मन की आवाज सुनी और खुद ही आगे बढ़ना सीखा।
अब ‘क्वालिटी’ है तारा की पहली प्राथमिकता
फिल्मों की चकाचौंध के बीच तारा ने ये ठाना है कि वो अब सिर्फ उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी, जो उन्हें अंदर से संतुष्टि दें। तारा इस वक्त ‘अवारापन 2’ की तैयारी में जुटी हैं, जिसमें वो इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। इससे पहले वो ‘मरजावां’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ओटीटी फिल्म ‘अपूर्वा’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा हाल ही में वो एक म्यूजिक वीडियो में ईशान खट्टर के साथ भी नजर आई थीं।
पर्सनल लाइफ को लेकर भी बनी रहती हैं चर्चा में
तारा की प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है। पहले वो अभिनेता आदार जैन के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं और अब उनका नाम वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि तारा इन अफवाहों पर चुप्पी साधे रहती हैं और अपने काम पर फोकस करती नजर आती हैं।