Tejasswi Prakash: तेजस्वी के लिए जब मां ने बेच दिए अपने कंगन, भावुक होकर अभिनेत्री ने साझा किया किस्सा

Tejasswi Prakash: तेजस्वी के लिए जब मां ने बेच दिए अपने कंगन, भावुक होकर अभिनेत्री ने साझा किया किस्सा



तेजस्वी प्रकाश टीवी पर जाना-माना नाम है। कम उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल की दुनिया में अलग मुकाम बनाया। इस सफलता के पीछे तेजस्वी की मां का बहुत बड़ा हाथ है। इन दिनों तेजस्वी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कुकिंग का अपना हुनर दिखा रही हैं। जल्द ही टेलीकास्ट होने वाले एक एपिसोड में अभिनेत्री की मां भी शो में उनका हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचीं। इस एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो सोनीटीवीऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में तेजस्वी अपनी मां के संघर्ष के बारे में बता रही हैं।  




Trending Videos

Tv Actress Tejasswi Prakash Share Emotional Story About Her Mother sacrifice And love

2 of 5

तेजस्वी प्रकाश
– फोटो : इंस्टाग्राम@tejasswiprakash


मां ने ख्वाहिश पूरी करने के लिए बेच दिए कंगन 

तेजस्वी बताती हैं, ‘पापा सऊदी में काम करते थे, मां ने ही हमें पाला है। मुश्किल वक्त में मां ने भी काम किया, घर-घर जाकर पोलिसी बेचा करती थीं। एक बार मैंने गाड़ी की जरूरत के बारे में बताया तो उन्होंने सेकेंड हैंड गाड़ी लाकर दी लेकिन मैंने देखा कि उनके हाथ में कंगन नहीं है।’ यह बात कहते हुए तेजस्वी भावुक हो जाती हैं। वह यह भी बताती हैं कि उस गाड़ी के साथ उनके संघर्ष के दिन भी जुड़े हैं। 

 


Tv Actress Tejasswi Prakash Share Emotional Story About Her Mother sacrifice And love

3 of 5

तेजस्वी प्रकाश
– फोटो : इंस्टाग्राम@tejasswiprakash


संघर्ष के दिनों में मां ने दिया साथ 

तेजस्वी आगे कहती हैं, ‘मुझे पहली बार मॉडलिंग करने का मौका मिला, दो दिन के पांच हजार रुपए मिले। उस दिन मां भी मेरे साथ गईं। मैंने वो कमाई अपनी मां को लाकर दी।’ इस बातचीत के दौरान तेजस्वी की मां ने बताया कि उन्होंने कई काम किए, यहां तक की प्याज बेचने का काम भी किया। 

ये खबर भी पढ़ें: Tejasswi Prakash: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेट पर घायल हुईं तेजस्वी प्रकाश, अभिनेत्री ने चोट दिखाकर बताई वजह 


Tv Actress Tejasswi Prakash Share Emotional Story About Her Mother sacrifice And love

4 of 5

तेजस्वी प्रकाश
– फोटो : इंस्टाग्राम@tejasswiprakash


मां बोली तेजस्वी बनेगी विनर 

शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की जज फराह खान, रणवीर बरार ने तेजस्वी की मां से पूछा कि क्या ये शो में आगे जाएगी? इस पर तेजस्वी की मां ने कहा कि ये तो विनर है शो की। इस शो में तेजस्वी के अलावा अर्चना गौतम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैजल शेख और उषा नाडकर्णी जैसे कलाकार भी बतौर प्रतियोगी शामिल हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Tejasswi Prakash: तेजस्वी ऑस्ट्रेलिया के मास्टरशेफ गेरी से मिलीं, यूजर्स ने कर डाली अभिनेत्री की तारीफ  


Tv Actress Tejasswi Prakash Share Emotional Story About Her Mother sacrifice And love

5 of 5

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा
– फोटो : इंस्टाग्राम@tejasswiprakash


तेजस्वी ने शादी का खुलासा भी किया 

तेजस्वी प्रकाश ने शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में ही अपनी शादी पर भी बात की है। वह अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा से कोर्ट मैरीज करने की बात करती हैं। ये दोनों टीवी कलाकार लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *