‘नागिन’ अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात करण कुन्द्रा से साल 2021 में हुई थी। चार सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब ये शादी के बंधन में जा रहे है, इस बात की पुष्टि तेजस्वी की मां ने एक शो के दौरान की। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
तेजस्वी की मां ने कहा इसी साल हो जाएगी शादी
हाल ही में फराह खान के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। इस शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान अभिनेत्री की शादी के बारे में सवाल पूछती हैं। इसके जवाब में वहां मौजूद उनकी मां ने कहा कि इसी साल 2025 में उनकी शादी हो जाएगी। ये बात सुनकर सभी ने तालियां बजाई और इस दौरान अभिनेत्री को शरमाते हुए देखा गया। फराह खान ने करण कुंद्रा का नाम लेकर मजाक भी उड़ाया, लेकिन अभिनेत्री ने हंसते हुए कोई जवाब नहीं दिया।
यह खबर भी पढ़ें: The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए नेटिजन ने विवेक अग्निहोत्री को कहा शुक्रिया, क्या बोले निर्देशक?
कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं
अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अभी कुछ दिनों पहले ही शो में करण कुंद्रा से शादी को लेकर बात की थी। इस मामले में उन्होंने कहा था कि वह किसी झंझट के बिना कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सामान्य से कोर्ट मैरिज के बाद खूब घूमेंगी, फिरेंगी और ऐश करेंगी।
यह खबर भी पढ़ें: Star Kids Debut: बॉलीवुड में इन स्टारकिड्स की एंट्री रही फ्लॉप, पहली फिल्म में ही हो गए ट्रोल
एक नजर तेजस्वी और करण पर
तेजस्वी प्रकाश और करण कुन्द्रा पहली बार बिग बॉस 15 के शो में मिले थे। यहीं शो के दौरान ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, तब से ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वह ‘नागिन’ शो में भी नजर आ चुकी हैं।