Site icon bollywoodclick.com

Test Trailer: ‘टेस्ट’ का ट्रेलर रिलीज, क्रिकेट, सपने और जिंदगी के संघर्ष की दिखी झलक

Test Trailer: ‘टेस्ट’ का ट्रेलर रिलीज, क्रिकेट, सपने और जिंदगी के संघर्ष की दिखी झलक



नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म ‘टेस्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म तीन अलग-अलग किरदारों की जिंदगी को एक साथ जोड़ती है। एक क्रिकेटर का जुनून, एक शिक्षक का प्यार और फर्ज के बीच का द्वंद्व, और एक वैज्ञानिक की प्रतिभा। यह फिल्म इन सबको एक निर्णायक मोड़ तक ले जाती है। ट्रेलर में आर माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बड़े सितारे नजर आते हैं। यह निर्देशक एस शशिकांत की पहली फिल्म है, जिसे वाईनॉट स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।




Trending Videos

2 of 8

टेस्ट मूवी
– फोटो : नेटफ्लिक्स


फिल्म में सरवनन (आर माधवन) और कुमुदा (नयनतारा) एक शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखते हैं, जो अपने सपनों और रिश्तों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर, अर्जुन (सिद्धार्थ) एक क्रिकेटर है, जो खेल और निजी जिंदगी के बीच फंसा हुआ है। उसकी पत्नी पद्मा (मीरा जैस्मिन) अपने परिवार को हर हाल में बचाने की जद्दोजहद में जुटी है। ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म खेल के साथ-साथ इंसानी रिश्तों और फैसलों की गहराई को भी दिखाएगी।


3 of 8

टेस्ट मूवी
– फोटो : नेटफ्लिक्स


निर्देशक ने की कलाकारों की तारीफ

निर्देशक एस शशिकांत ने फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, “टेस्ट का निर्देशन करना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। यह मेरी पहली फिल्म है। इसने मेरी कहानी कहने की काबिलियत को भी परखा। यह फिल्म सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है, बल्कि यह इंसानी जज्बातों, हमारे फैसलों और जीत-हार के बीच की बारीक रेखा को दिखाती है। माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए खास रहा। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के दर्शक नेटफ्लिक्स पर इसे देखकर इस कहानी से जुड़ेंगे।”


4 of 8

टेस्ट मूवी
– फोटो : नेटफ्लिक्स


नेटफ्लिक्स की इस साल की पहली तमिल ओरिजनल फिल्म

नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा, “तमिल सिनेमा अपनी गहरी और भावनात्मक कहानियों के लिए जाना जाता है। ‘टेस्ट’ इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। यह फिल्म खेल के रोमांच को पारिवारिक रिश्तों की भावनाओं के साथ जोड़ती है। शशिकांत ने अपनी पहली फिल्म में ही कमाल कर दिखाया है। हमें उनकी सोच पर भरोसा था। उन्होंने एक ऐसी कहानी बनाई जो हर किसी को छू सकती है। माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे सितारों का एक साथ आना इस फिल्म को खास बनाता है। इस साल की हमारी पहली तमिल ओरिजिनल फिल्म के तौर पर ‘टेस्ट’ दर्शकों के लिए जरूर देखने लायक होगी।”


5 of 8

टेस्ट मूवी
– फोटो : नेटफ्लिक्स


माधवन ने अपने किरदार पर कही ये बात

आर माधवन ने अपने किरदार सरवनन के बारे में कहा, “मेरा किरदार सरवनन एक वैज्ञानिक है, जो अपनी खोजों के लिए पूरी तरह समर्पित है। ठीक वैसे ही जैसे वह अपने काम में सच्चाई लाना चाहता है, मैं भी अपने रोल में वही कोशिश करता हूं। ‘टेस्ट’ फिल्म मेहनत, सपनों और अपनी पहचान को बचाने की कहानी है। शशिकांत मेरे दोस्त हैं और उनकी पहली फिल्म में काम करना मेरे लिए यादगार रहा। नेटफ्लिक्स के साथ मेरा अनुभव हमेशा अच्छा रहा है। मैं चाहता हूँ कि दर्शक इस फिल्म और सरवनन के किरदार को देखें और उससे जुड़ें।”


Exit mobile version