पुष्पा फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आगामी हॉरर फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘थामा’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। आज ‘थामा’ की अभिनेत्री रश्मिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है और साथ ही अपने फैंस से एक खास सवाल का जवाब भी मांगा है।
Trending Videos
2 of 5
फिल्म ‘थामा’ में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashmika_mandanna
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपना 29वां जन्मदिन मनाया। वहीं वह इस दौरान अपनी आगामी हॉरर फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त रहीं। इसी फिल्म को लेकर रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और साथ ही अपने प्रशंसकों से फिल्म को लेकर एक खास सवाल भी पूछा है, जिसे देखने के बाद रश्मिका के फैंस की उत्सुकता फिल्म को लेकर और अधिक बढ़ गई है।
3 of 5
थामा की शूटिंग को लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashmika_mandanna
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर ‘थामा’ के लोकेशन की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही नोट भी लिखा। रश्मिका ने घने पेड़ों के बीच डूबते हुए सूरज की एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही लिखा, ‘कुछ दिनों के लिए रात में शूटिंग। आपको इस पोस्ट में सिर्फ चांद या फिर कैमरे की लाइट और सितारे ही दिखाई देंगे।’ इस नोट के साथ रश्मिका ने अपने फैंस से एक सवाल भी पूछा। क्या आप बता सकते हैं कि यह कौन सा शहर है, जो दिखाई नहीं दे रहा। क्या आप सहमत हैं?
4 of 5
‘थामा’ में रश्मिका के साथ नजर आएंगे आयुष्मान खुराना
– फोटो : इंस्टाग्राम@ayushmannk
हॉरर फिल्म ‘थामा’ इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।
5 of 5
थामा के अलावा कुबेर में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashmika_mandanna
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका मंदाना फिल्म ‘थामा’ के अलावा ‘कुबेर’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में रश्मिका के साथ साउथ अभिनेता धनुष नजर आएंगे। ‘कुबेर’ इस साल 20 जून को रिलीज होगी। यह फिल्म शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित एक ड्रामा तमिल फिल्म है।