The Bhootnii Teaser: भूतनी बनीं मौनी रॉय से मुकाबला करते दिखे संजय दत्त, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

The Bhootnii Teaser: भूतनी बनीं मौनी रॉय से मुकाबला करते दिखे संजय दत्त, इस दिन रिलीज होगी फिल्म



1 of 4

द भूतनी
– फोटो : इंस्टाग्राम

संजय दत्त जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं ने आज महाशिवरात्रि के खास अवसर पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक का खुलासा कर दिया है। फिल्म का नाम ‘द भूतनी’ है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म का टीजर भी जारी किया है।




Trending Videos

Sanjay Dutt and Mouni Roy Horror Comedy film titled The Bhootnii Teaser Out film to release on 18th April 2025

2 of 4

द भूतनी टीजर
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म का टीजर

इससे पहले बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। वहीं, आज टीजर जारी कर इसके नाम का खुलासा किया गया। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बताई गई। वीडियो की शुरुआत संजय दत्त द्वारा भगवान शिव के श्लोकों के उच्चारण से होती है। डरावनी आवाजों और असामान्य घटनाओं के बीच एक पुरानी हवेली को दिखाया गया। वीडियो में मौनी रॉय को भूतनी बनकर तबाही मचाते हुए देखा गया। संजय दत्त को भूतों से लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है।

 


Sanjay Dutt and Mouni Roy Horror Comedy film titled The Bhootnii Teaser Out film to release on 18th April 2025

3 of 4

द भूतनी टीजर
– फोटो : इंस्टाग्राम

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं, अब फिल्म में भूतनी बनीं मौनी रॉय और बचाव करने वाले व्यक्ति बने संजय दत्त के बीच मजेदार जंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संजय दत्त ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस गुड फ्राइडे को डर को एक नई तारीख मिलेगी, जो है 18 तारीख। पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए। भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में। 


Sanjay Dutt and Mouni Roy Horror Comedy film titled The Bhootnii Teaser Out film to release on 18th April 2025

4 of 4

द भूतनी टीजर
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म के कलाकार

सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय के साथ सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, दीपक मुकुट और संजय दत्त द्वारा निर्मित, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त द्वारा सह-निर्मित है। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *