The Diplomat Collection Day 8: ‘छावा’ के आगे ‘द डिप्लोमैट’ ने टेके घुटने, आठवें दिन महज इतना रहा कलेक्शन

The Diplomat Collection Day 8: ‘छावा’ के आगे ‘द डिप्लोमैट’ ने टेके घुटने, आठवें दिन महज इतना रहा कलेक्शन



जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ सिनेमाघरों में उम्मीदों के साथ रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल कुछ खास नहीं रहा है। यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसमें एक भारतीय लड़की  (सादिया खतीब) को शादी के बहाने पाकिस्तान ले जाया जाता है। वहां फंसने के बाद वह भारतीय दूतावास तक पहुंचती है। इसके बाद डिप्लोमैट जेपी सिंह (जॉन अब्राहम) उसकी मदद के लिए आगे आते हैं। दमदार कहानी के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम रही है।

Kartik Aaryan: किस लड़की ने किया कार्तिक आर्यन को शादी के लिए प्रपोज? जानिए क्या रहा अभिनेता का रिएक्शन




Trending Videos

The Diplomat Movie Box Office Collection Day 8 John Abraham Shivam Nair Film Total Earnings

2 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


ये सितारे भी हैं फिल्म में मौजूद

‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में हैं। वहीं, सादिया खतीब ने उज्मा का किरदार निभाया है। इससे पहले वह ‘शिकारा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और रेवती जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। इसे शिवम नायर ने निर्देशित किया है।  इससे पहले वह ‘नाम शबाना’ और ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। हालांकि, उनकी हालिया कोशिश पर दर्शकों की कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी है।

L2 Empuraan: एडवांस बुकिंग में दोनों हाथों से नोट बटोर रही ‘एल 2 एम्पुरान’, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड


The Diplomat Movie Box Office Collection Day 8 John Abraham Shivam Nair Film Total Earnings

3 of 5

द डिप्लोमैट, छावा
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


‘छावा’ से टक्कर नहीं ले पा रही ‘द डिप्लोमैट’

‘द डिप्लोमैट’ को रिलीज के बाद से ही विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है, जो पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। जहां ‘छावा’ ने पांचवें हफ्ते के बाद भी मजबूती से टिकी हुई है। वहीं, जॉन अब्राहम की फिल्म होली की छुट्टी का फायदा तक नहीं उठा सकी। 


The Diplomat Movie Box Office Collection Day 8 John Abraham Shivam Nair Film Total Earnings

4 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : अमर उजाला


बॉक्स ऑफिस पर अब तक हुई इतनी कमाई

‘द डिप्लोमैट’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल ठीक नहीं है। पहले हफ्ते में फिल्म ने सिर्फ 19.15 करोड़ रुपये की कमाई की। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दिन यह फिल्म एक करोड़ दो लाख रुपये ही जुटा पाई। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 20.17 करोड़ रुपये हो गई है।


The Diplomat Movie Box Office Collection Day 8 John Abraham Shivam Nair Film Total Earnings

5 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


इस फिल्म में जल्द नजर आएंगे जॉन

वर्क फ्रंट की बात करें तो द डिप्लोमैट से पहले जॉन अब्राहम फिल्म ‘वेदा’ में नजर आए थे। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी। वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘तेहरान’ में नजर आने वाले हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *