The Diplomat Day 11: आधी रह गई 11वें दिन ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई, जानिए फिल्म ने किया कितना कलेक्शन

The Diplomat Day 11: आधी रह गई 11वें दिन ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई, जानिए फिल्म ने किया कितना कलेक्शन



जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। 11वें दिन में ही यह फिल्म दम तोड़ने लगी है। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं। जानिए, 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितनी कमाई कर पाई। 

 




Trending Videos

Film The Diplomat Starring John Abraham Day 11 Box Office Collection Movie Earning And IPL Season

2 of 5

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


11वें दिन की कमाई

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने 11वें दिन 69 लाख रुपये ही कमाए हैं। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कुल कमाई की बात की जाए तो अब तक इसने 26.34 करोड़ रुपये कमाए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस तरह देखा जाए तो फिल्म ने अपनी लागत तो वसूल ली लेकिन इसके कलेक्शन में हर दिन कमी देखी जा रही है। 


Film The Diplomat Starring John Abraham Day 11 Box Office Collection Movie Earning And IPL Season

3 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


आईपीएल के कारण आधी हुई कमाई 

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 11वें दिन इसलिए आधी रह गई क्योंकि आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है। दर्शकों का ध्यान क्रिकेट मैच देखने पर ज्यादा है। ऐसे में कोई धमाकेदार फिल्म देखने ही दर्शक थिएटर तक आएंगे। इस मामले में जॉन अब्राहम की फिल्म पिछड़ जाती है। 

ये खबर भी पढ़ें: John Abraham: पर्दे पर मचेगा बड़ा धमाल, रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आएंगे जॉन अब्राहम! 


Film The Diplomat Starring John Abraham Day 11 Box Office Collection Movie Earning And IPL Season

4 of 5

छावा, द डिप्लोमैट
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


इन फिल्मों से है टक्कर 

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के सामने इन दिनों ‘छावा’ सिनेमाघरों में मौजूद है, यह फिल्म 600 करोड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ रही है। जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों से मुकाबला करना फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के लिए मुश्किल हो जाएगा। 

ये खबर भी पढ़ें: John Abraham: अभिनेता ने कहा- ‘द डिप्लोमैट’ को ओटीटी ने बाहर फेंक दिया था, लेकिन इसने सबको गलत साबित कर दिया  


Film The Diplomat Starring John Abraham Day 11 Box Office Collection Movie Earning And IPL Season

5 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


द डिप्लोमैट में नजर आए ये कलाकार

जॉन अब्राहम पिछले कुछ समय से देशभक्ति की कहानी वाली फिल्में कर रहे हैं। फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में भी जॉन ने राजनयिक जेपी सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म में सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारीब हाश्मी, रेवती जैसे उम्दा अभिनेता और अभिनेत्रियां भी हैं। सादिया ने फिल्म ‘द डिप्लोमैट’  में उस्मा का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी उस्मा के किरदार के ईद-गिर्द ही बुनी गई है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *