The Diplomat Day 4: पहले सोमवार ही निकला ‘द डिप्लोमैट’ का दम, चौथे दिन लाखों में सिमटी जॉन की फिल्म की कमाई

The Diplomat Day 4: पहले सोमवार ही निकला ‘द डिप्लोमैट’ का दम, चौथे दिन लाखों में सिमटी जॉन की फिल्म की कमाई



जॉन अब्राहिम की नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को होली के अवसर पर रिलीज हुई थी, लेकिन अभिनेता के लिए इस बार की होली फीकी रही, क्योंकि फिल्म उम्मीद के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम की अदाकारी को तो समीक्षकों द्वारा सराहा गया, लेकिन अब इसे कमाई के मामले में संघर्ष करना पड़ रहा है। आज की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितना कलेक्शन किया।




Trending Videos

The Diplomat box office collection day 4 John Abraham Sadia Khateeb Shivam Nair total earning

2 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : इंस्टाग्राम @ thejohnabraham


आज की कमाई

जॉन अब्राहम को ‘वेदा’ के फ्लॉप होने के बाद ‘द डिप्लोमैट’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी टूट रही हैं। आज सिनेमाघरों में फिल्म का पहला सोमवार था, लेकिन मंडे टेस्ट में ‘द डिप्लोमैट’ फेल हो चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने महज 88 लाख रुपये की ही कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन अब करोड़ रुपये से गिरकर लाखों रुपये पर आ गया है।


The Diplomat box office collection day 4 John Abraham Sadia Khateeb Shivam Nair total earning

3 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : अमर उजाला



The Diplomat box office collection day 4 John Abraham Sadia Khateeb Shivam Nair total earning

4 of 5

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक भारतीय महिला को पाकिस्तान से बाहर निकालने की है। फिल्म में अभिनेता ने राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाई है। द डिप्लोमैट की कहानी, पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी डिमो पोपोव और एमएससी ग्यड ने की है, जबकि संपादन कुणाल वाल्वे ने किया है। रवि श्रीवास्तव प्रोडक्शन डिजाइन की देखरेख की है।


The Diplomat box office collection day 4 John Abraham Sadia Khateeb Shivam Nair total earning

5 of 5

द डिप्लोमैट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


फिल्म के कलाकार

फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में अभिनेता जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा, शारीब हाश्मी, रेवती जैसे कलाकार भी शामिल हैं। सादिया ने फिल्म में उस्मा का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में फंसी हैं, जिसे जॉन का किरदार बचाने की काेशिश करता है। डैनियल बी जॉर्ज ने फिल्म के लिए मूल संगीत तैयार किया है, जबकि ध्वनि डिजाइन मोहनदास वीपी द्वारा किया गया है। फिल्म का मूल संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *