मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के पिछले दो सीजन सुपरहिट रहे थे और दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया था। अब दर्शक तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। अब अभिनेता जयदीप अहलावत ने इस सीरीज से जुड़ी एक जानकारी साझा की है।
चेल्लम सर की होगी वापसी
टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में अभिनेता जयदीप अहलावत ने ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 को लेकर एक नई जानकारी साझा की है। जिसने फैंस का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। अभिनेता ने ये कंफर्म किया है कि तीसरे सीजन में भी सीरीज के सबसे चर्चित किरदार चेल्लम सर वापसी को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चेल्लम सर वापस आ गए हैं।
भले ही चेल्लम सर का किरदार सीरीज के दोनों सीजन में कुछ ही देर और कुछ सीन के लिए ही नजर आया हो, लेकिन ये किरदार सीरीज के सबसे फेमस और पसंदीदा किरदारों में से एक है। चेल्लम सर ‘फैमिली मैन 2’ में केवल 15 से 20 मिनट के लिए स्क्रीन पर दिखाई दिए थे। इस किरदार को तमिल अभिनेता उदय महेश ने निभाया है। यह किरदार अपनी अनोखी क्षमता के कारण बहुत जल्दी लोकप्रिय हो गया, क्योंकि वह जरूरत पड़ने पर ही प्रकट हो जाता है और उसके पास असीमित जानकारी होती है।
सीरीज में मिलेंगे कई नए सरप्राइज
इस बातचीत के दौरान जयदीप अहलावत ने सीरीज को लेकर बात करते हुए कहा, “काफी कुछ नया और अप्रत्याशित देखने को मिलेगा। फिर से दुनिया आगे बढ़ रही है। इस बार और भी खतरनाक और बड़े दांव देखने को मिलेंगे। साथ ही ह्यूमर भी और ज्यादा तीखा होगा। मुझे लगता है कि फैंस मनोरंजन के इस नए सफर का मजा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमने शो की आत्मा को बरकरार रखने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है। साथ ही खेल को भी अभी आगे बढ़ाया है।”
यह खबर भी पढ़ें: Jewel Thief: रिलीज के साथ ही सैफ अली-जयदीप अहलावत की फिल्म को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, फैंस हुए उत्साहित
इस साल के अंत तक आने की है उम्मीद
‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है। इसमें मनोज बाजपेयी के अलावा जयदीप अहलावत, प्रियमणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, अश्लेषा ठाकुर, श्रेया धनवंतरी, वेदांत सिन्हा समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। शो को राज और डीके ने ही बनाया है।
यह खबर भी पढ़ें: Priyamani:’द फैमिली मैन’ के नए सीजन को लेकर प्रियामणि ने …