Site icon bollywoodclick.com

The Family Man 3: ‘द फैमिली मैन 3’ में जयदीप अहलावत की एंट्री, यूजर्स बोले- शाहिद खान से टकराएंगे सरदार खान

The Family Man 3: ‘द फैमिली मैन 3’ में जयदीप अहलावत की एंट्री, यूजर्स बोले- शाहिद खान से टकराएंगे सरदार खान



प्राइम वीडियो की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है। बीते दिनों इसका फर्स्ट लुक सामने आया था। वहीं, आज शुक्रवार 27 जून को  ‘द फैमिली मैन 3’  का एनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया है। मनोज बाजपेयी की सीरीज में इस बार जयदीप अहलावत की भी एंट्री हुई है। वे विलेन की भूमिका में हैं। जानते हैं नेटिजन्स क्या कह रहे हैं?




Trending Videos

2 of 5

‘द फैमिली मैन 3’
– फोटो : वीडियो ग्रैब


जयदीप अहलावत की एंट्री से उत्साहित दर्शक

प्राइम वीडियो के यूट्यूब चैनल से टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें मनोज बाजपेयी खुद को लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर बता रहे हैं। जयदीप अहलावत की झलक है। सीरीज के तीसरे भाग में जयदीप अहलावत की एंट्री से नेटिजन्स खुश हैं। मनोज और जयदीप, दोनों सितारों को एक साथ देख दर्शकों की दिलचस्पी सीरीज के प्रति और बढ़ गई है।


3 of 5

The Family Man Season 3
– फोटो : वीडियो ग्रैब


शाहिद खान से टकराएंगे सरदार खान


4 of 5

The Family Man Season 3
– फोटो : वीडियो ग्रैब


आमने-सामने होंगे ओटीटी के सुपरस्टार

मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत दोनों ही ओटीटी के धुरंधर हैं। सीरीज से लेकर ओटीटी फिल्मों तक, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दोनों की लोकप्रियता है। ऐसे में इस सीरीज में अब इन्हें एक फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। यह सीरीज इसी साल यानी 2025 में आएगी। हालांकि, अभी रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है।


5 of 5

The Family Man Season 3
– फोटो : वीडियो ग्रैब


दो दुश्मनों से होगा मनोज बाजपेयी का सामना

सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था। फिर दूसरा सीजन साल 2021 में आया। पिछले दोनों सीजन दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहे। इस बार कास्ट में जयदीप अहलावत के अलावा निमरत कौर की एंट्री भी हुई है। वे भी विलेन के रोल में हैं। यानी मनोज बाजपेयी का सामना दो दुश्मनो से होगा। 


Exit mobile version