The Fantastic Four BO Collection Day 1: पहले दिन स्लो रही मार्वल की फिल्म, जानें ‘द फैंटास्टिक फोर’ का कलेक्शन

The Fantastic Four BO Collection Day 1: पहले दिन स्लो रही मार्वल की फिल्म, जानें ‘द फैंटास्टिक फोर’ का कलेक्शन



मार्वल स्टूडियोज की नई फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ ने एक बार फिर अपनी यूनिवर्स की कहानी को एक नया मोड़ देने की कोशिश की है। ये फिल्म न सिर्फ चार नए सुपरहीरोज को इंट्रोड्यूस करती है, बल्कि ‘अवेंजर्स: डूम्सडे’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए रास्ता भी तैयार करती है।




Trending Videos

marvel fantastic four first steps box office review india collection future marvel phase 6

द फैंटास्टिक फोर
– फोटो : एक्स


पहले दिन भारत में कमाई 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 5.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें हिंदी वर्जन ने 1.15 करोड़, इंग्लिश ने 3.75 करोड़, जबकि तमिल और तेलुगु वर्जन ने करीब 10-10 लाख रुपये की कमाई की। ये आंकड़े भले ही बहुत बड़े न हों, लेकिन ये दिखाते हैं कि दर्शकों को इस फिल्म का इंतजार तो था।

ये खबर भी पढ़ें: Ranveer Singh: मेगा फिल्म में नजर आएगी रणवीर सिंह-श्रीलीला और बॉबी देओल की तिकड़ी, जल्द सामने आएगा फर्स्ट लुक

 


marvel fantastic four first steps box office review india collection future marvel phase 6

द फैंटास्टिक फोर
– फोटो : एक्स


कैसी है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी उन चार वैज्ञानिकों की है जो एक स्पेस मिशन के दौरान एक रहस्यमयी कॉस्मिक किरण की चपेट में आ जाते हैं। इस घटना के बाद उन्हें अद्भुत शक्तियां मिलती हैं- रीड रिचर्ड्स (मिस्टर फैंटास्टिक) के पास शरीर को खींचने की क्षमता है। सू स्टॉर्म (इनविजिबल वुमन) के पास अदृश्य होने और फोर्सफील्ड बनाने की ताकत है। जॉनी स्टॉर्म (ह्यूमन टॉर्च) के पास आग में बदलने और उड़ने की शक्ति है। बेन ग्रिम (द थिंग) एक चट्टानी राक्षस के समान ताकतवर हैं। इन सभी किरदारों को बेहतरीन एक्टर्स ने निभाया है – पेड्रो पास्कल, वनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबॉन मॉस-बच्राक।


marvel fantastic four first steps box office review india collection future marvel phase 6

द फैंटास्टिक फोर
– फोटो : एक्स


क्या यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी?

मार्वल की पिछली कुछ फिल्मों को लेकर दर्शकों की राय बंटी रही है, लेकिन ‘फर्स्ट स्टेप्स’ को मिली प्रतिक्रिया थोड़ी संतुलित कही जा सकती है। जिन दर्शकों ने पहले की ‘फैंटास्टिक फोर’ फिल्में देखी हैं, उनके लिए ये फिल्म एक नॉस्टैल्जिक टच देती है। वहीं, मार्वल के नए फेज के लिए ये एक मजबूत आधार तैयार करती है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *