मार्वल स्टूडियोज की नई फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ ने एक बार फिर अपनी यूनिवर्स की कहानी को एक नया मोड़ देने की कोशिश की है। ये फिल्म न सिर्फ चार नए सुपरहीरोज को इंट्रोड्यूस करती है, बल्कि ‘अवेंजर्स: डूम्सडे’ जैसी बड़ी फिल्मों के लिए रास्ता भी तैयार करती है।
कैसी है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी उन चार वैज्ञानिकों की है जो एक स्पेस मिशन के दौरान एक रहस्यमयी कॉस्मिक किरण की चपेट में आ जाते हैं। इस घटना के बाद उन्हें अद्भुत शक्तियां मिलती हैं- रीड रिचर्ड्स (मिस्टर फैंटास्टिक) के पास शरीर को खींचने की क्षमता है। सू स्टॉर्म (इनविजिबल वुमन) के पास अदृश्य होने और फोर्सफील्ड बनाने की ताकत है। जॉनी स्टॉर्म (ह्यूमन टॉर्च) के पास आग में बदलने और उड़ने की शक्ति है। बेन ग्रिम (द थिंग) एक चट्टानी राक्षस के समान ताकतवर हैं। इन सभी किरदारों को बेहतरीन एक्टर्स ने निभाया है – पेड्रो पास्कल, वनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबॉन मॉस-बच्राक।
क्या यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी?
मार्वल की पिछली कुछ फिल्मों को लेकर दर्शकों की राय बंटी रही है, लेकिन ‘फर्स्ट स्टेप्स’ को मिली प्रतिक्रिया थोड़ी संतुलित कही जा सकती है। जिन दर्शकों ने पहले की ‘फैंटास्टिक फोर’ फिल्में देखी हैं, उनके लिए ये फिल्म एक नॉस्टैल्जिक टच देती है। वहीं, मार्वल के नए फेज के लिए ये एक मजबूत आधार तैयार करती है।