The Fantastic Four Collection: बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही ‘द फैंटास्टिक फोर’, जानें पहले वीकेंड का हाल

The Fantastic Four Collection: बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही ‘द फैंटास्टिक फोर’, जानें पहले वीकेंड का हाल



हॉलीवुड की चर्चित सुपरहीरो फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। जहां एक ओर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है, वहीं इस विदेशी फिल्म ने भी पहले वीकेंड पर ठीक-ठाक आंकड़े बटोरे हैं।

 




Trending Videos

the fantastic four first weekend day 3 box office collection india in hindi

हॉलीवुड फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर-फर्स्ट स्टेप’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई

मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले ही दिन 5.1 करोड़ की ओपनिंग के साथ अपने बॉक्स ऑफिस सफर की शुरुआत की। दूसरे दिन भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और शनिवार को इसे 5.15 करोड़ की कमाई हुई। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार यानी तीसरे दिन 5.72 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे कुल वीकेंड कलेक्शन 18.32 करोड़ पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़ें: Hari Hara Veera Mallu Day 4: कैसा रहा ‘हरि हर वीर मल्लु’ के लिए रविवार का दिन, जानें चौथे दिन की कमाई

 


the fantastic four first weekend day 3 box office collection india in hindi

द फैंटास्टिक फोर
– फोटो : एक्स


भारतीय दर्शकों में सुपरहीरो फिल्मों की दीवानगी

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहीरो फिल्में पहले से ही अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप’ ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। भले ही ‘सैयारा’ जैसे बॉलीवुड हिट के सामने यह फिल्म खड़ी हो, फिर भी इसने अपने फैनबेस के दम पर ठोस कमाई की है। भारतीय युवा दर्शकों में मार्वल यूनिवर्स को लेकर हमेशा से उत्सुकता रही है और इस फिल्म की कहानी और किरदारों ने उसी उत्सुकता को भुनाया है।

 


the fantastic four first weekend day 3 box office collection india in hindi

द फैंटास्टिक फोर
– फोटो : एक्स


कहानी में है एडवेंचर

‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप’ की कहानी चार एस्ट्रोनॉट्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खतरनाक स्पेस मिशन के दौरान दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लौटने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है- अब उनके पास हैं अलग-अलग सुपरपावर्स। इन शक्तियों के साथ वो सुपरहीरो की नई पहचान बनाते हैं और इंसानियत की रक्षा के लिए खड़े होते हैं। 

 


the fantastic four first weekend day 3 box office collection india in hindi

द फैंटास्टिक फोर
– फोटो : एक्स


स्टारकास्ट और डायरेक्शन की तारीफ

पेड्रो पास्कल, वनेसा किर्बी, जोसेफ क्विन और एबान मास बच्राक जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी है। फिल्म के निर्देशक मैट शैकमैन ने दर्शकों को 90 के दशक की सुपरहीरो फिल्मों की याद दिलाई है। उनका निर्देशन दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाता है, जिसमें एक्शन, इमोशन और थ्रिल तीनों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *