‘द मेहता बॉयज’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
द मेहता बॉयज
कलाकार
बमन ईरानी
,
अविनाश तिवारी
,
श्रेया चौधरी
और
पूजा सरूप आदि
लेखक
बमन ईरानी
और
एलेक्स डाइनलारिस
निर्देशक
बमन ईरानी
निर्माता
बमन ईरानी
,
दानिश ईरानी
,
शुजात सौदागर
और
विपिन अग्निहोत्री
ओटीटी
अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज
7 फरवरी 2025
65 साल में बमन ईरानी अपनी पहली फिल्म निर्देशित कर रहे हैं, सिर्फ ये एक तथ्य इस फिल्म को देखने के लिए काफी है। जेम्स बॉन्ड जैसा कालजयी किरदार रचने वाले इयान फ्लेमिंग ने भी ये किरदार की 44 साल की उम्र में रचा। तो लिखना, पढ़ना, रचनात्मक काम करना, इसकी कोई उम्र नहीं होती। हां, बहुत जल्दी ये सब शुरू कर देने में जल्दी ही खर्च हो जाने का खतरा जरूर होता है। पढ़ना और फिर लिखना। सिनेमा समझना और फिर बनाना, बहुत जरूरी है। इस बात पर भी शायद ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने गौर किया हो कि बमन ईरानी की बतौर निर्देशक इस पहली फिल्म में उनके सह लेखक एलेक्स डाइनलारिस हैं जो फिल्म ‘बर्डमैन’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं।