The Raja Saab: प्रभास के 30 फीट ऊंचे कटआउट को दूध से नहलाया, टीजर लॉन्च पर फैंस का दिखा जोश

The Raja Saab: प्रभास के 30 फीट ऊंचे कटआउट को दूध से नहलाया, टीजर लॉन्च पर फैंस का दिखा जोश


पैन-इंडिया फिल्म ‘द राजा साब’ का टीजर लॉन्च सोमवार सुबह हैदराबाद के फेमस प्रसाद मल्टीप्लेक्स में बड़े ही धूमधाम से किया गया। दिलचस्प बात ये रही कि इस भव्य आयोजन में अभिनेता प्रभास खुद मौजूद नहीं थे, फिर भी उनके चाहने वालों की दीवानगी कम नहीं हुई। करीब 300 फैंस की भीड़ ने थिएटर के बाहर प्रभास के कटआउट को दूध से नहलाया, नारे लगाए और जमकर डांस किया।

Trending Videos

फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह

टीजर लॉन्च के मौके पर फैंस का कहना था कि अगर इस इवेंट में फ्री एंट्री होती, तो पूरे इलाके की सड़कें भर जातीं। एक फैन ने कहा, ‘पास की वजह से भीड़ सीमित रही, वरना ये नजारा और भी बड़ा होता।’ इवेंट की शुरुआत से पहले लगभग 30 फीट ऊंचा प्रभास का कटआउट लॉन्च किया गया, जो पूरे समारोह का केंद्र बना रहा।

 

 

विंटेज प्रभास की वापसी

‘द राजा साब’ को लेकर प्रभास के फैंस बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि ये फिल्म उन्हें एक बार फिर प्रभास के चिर-परिचित चार्म और पुराने अंदाज की याद दिलाती है। लंबे समय से एक्शन रोल करते आ रहे प्रभास इस बार हॉरर-कॉमेडी में नजर आने वाले हैं, जो उनके फैंस के लिए एक नई लेकिन रोमांचक पेशकश है।

फिल्म के टीजर में शानदार स्क्रीनप्ले

फिल्म के टीजर में प्रभास एक बार फिर अपने शानदार एक्शन और अभिनय से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास लोगों को हंसाते हुए भी नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में डायलॉग्स भी लग रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: The Raja Saab Teaser: दमदार डायलॉग, शानदार स्क्रीनप्ले के साथ आ गए ‘द राजा साब’, प्रभास की फिल्म का टीजर रिलीज

टीजर से पहले निर्माताओं की चेतावनी

हालांकि उत्साह के इस माहौल में एक झटका भी देखने को मिला जब टीजर के कुछ हिस्से इंटरनेट पर लीक हो गए। इस पर फिल्म के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई। टीम ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ‘जो भी व्यक्ति लीक किए गए कंटेंट को पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसका अकाउंट सस्पेंड किया जाएगा।’ टीम ने फैंस से अपील की कि वो फिल्म के अनुभव को सुरक्षित रखने में सहयोग करें और जिम्मेदारी से जश्न मनाएं।

फिल्म की स्टारकास्ट और निर्माण टीम

‘द राजा साब’ का निर्देशन कर रहे हैं मारुति, जबकि इसका निर्माण टी.जी. विश्व प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया गया है। फिल्म में सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी और संगीत थमन एस का है। प्रभास के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

कब रिलीज हो रही फिल्म?

फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है, जिसकी झलक टीजर लॉन्च इवेंट में साफ तौर पर देखने को मिली। इस फिल्म को इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *