The Raja Saab Pre-Teaser: प्रभास की ‘द राजा साब’ की दिखी झलक, जानिए कब और कितने बजे रिलीज होगा टीजर

The Raja Saab Pre-Teaser: प्रभास की ‘द राजा साब’ की दिखी झलक, जानिए कब और कितने बजे रिलीज होगा टीजर



प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के टीजर का इंतजार अब खत्न हुआ। फिल्म निर्माताओं ने आज फिल्म का एक प्री-टीजर रिलीज किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘द राजा साब’ के पूरे टीजर को दिखाने का सही समय और तारीख की भी घोषणा की।

 




Trending Videos

Prabhas horror comedy The Raja Saab pre teaser dropped online Nidhhi Agerwal Malavika Mohanan Riddhi Kumar

द राजा साब
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorprabhas


फिल्म निर्माताओं ने जारी किया फिल्म का प्री-टीजर

फिल्म निर्माताओं ने एक्स पर एक प्री-टीजर रिलीज किया और साथ ही यह जानकारी भी दी की कब और कितने बजे फिल्म का पूरा टीजर रिलीज किया जाएगा। निर्माताओं ने प्री-टीजर रिलीज के साथ एक्स पर लिखा, ‘ द राजा साब- यह एक वाइब से कहीं ज्यादा है… यह एक विद्रोही ऊर्जा है #TheRajaSaabTeaser कल सुबह यानी 16 जदून को 10:52 बजे रिलीज किया जाएगा।”


Prabhas horror comedy The Raja Saab pre teaser dropped online Nidhhi Agerwal Malavika Mohanan Riddhi Kumar

‘द राजा साब’ का निर्देशन प्रसिद्ध मारुति ने किया है
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajasaabmovie


फिल्म The Raja Saab का प्री-टीजर

मारुति द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसके प्री-टीजर में फिल्म की प्रमुख महिलाएं निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और ऋद्धि कुमार ऊपर की ओर देखती हुई दिखाई दे रही हैं, जो किसी चीज से चौंकी हुई दिखाई दे रही हैं। फिल्म के इस दिलचस्प प्री-टीजर ने प्रशंसकों का उत्साह फिल्म के लिए और अधिक बढ़ा दिया है।

 


Prabhas horror comedy The Raja Saab pre teaser dropped online Nidhhi Agerwal Malavika Mohanan Riddhi Kumar

द राजा साब
– फोटो : एक्स


फिल्म द राजा साब

पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा समर्थित इस फिल्म में थमन ने संगीत दिया है। ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर, 2025 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और योगी बाबू जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।


Prabhas horror comedy The Raja Saab pre teaser dropped online Nidhhi Agerwal Malavika Mohanan Riddhi Kumar

द राजा साब
– फोटो : इंस्टाग्राम


प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ के अलावा निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की ‘स्पिरिट’ में भी नजर आएंगे। इसके अलावा प्रभास के पास ‘कल्कि 2898 एडी’ 2 और ‘सालार 2’ जैसी फिल्में भी हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *