पिछले काफी समय से साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के टीजर का इंतजार हो रहा है। अब मेकर्स ने फैंस के इस वेट को खत्म करते हुए इसका ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया है। अभिनेता का दमदार अवतार टीजर में देखने को मिल रहा है। शानदार स्क्रीनप्ले और जानदार डायलॉग्स के साथ टीजर रिलीज हुआ है।
यहां देखें फिल्म का टीजर
भव्य तरीके से टीजर हुआ लॉन्च
इस फिल्म का टीजर शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। टीजर लॉन्च इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट नजर आई, हालांकि प्रभास इस इवेंट पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान ऑडियंस की उत्सुकता देखते ही बन रही थी। फिल्म के टीजर पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा।
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका विशाल और भयावह सेट है — एक आलीशान हवेली, जो भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन मानी जा रही है। यह भव्य हवेली लगभग 41,256 स्क्वायर फीट में फैली हुई है।
इस बेहतरीन और डरावने सेट को मशहूर आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया है। ये हवेली सिर्फ एक दृश्यात्मक पृष्ठभूमि नहीं, बल्कि कहानी का एक जीवंत और अहम किरदार बनकर सामने आती है, जो दर्शकों को भय और रोमांच से भर देगी।
फिल्म ‘द राजा साब’ के बारे में
आपको बता दें फिल्म ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है, जबकि इसे विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। इस पैन-इंडिया फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार नजर आएंगी। ‘द राजा साहब’ 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। गौरतलब है कि प्रभास की पिछली फिल्मों ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ और ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे।