The Roshans: ‘द रोशन्स’ की पार्टी में सजा सितारों का मेला, रेखा की अदाओं ने लूटी महफिल

The Roshans: ‘द रोशन्स’ की पार्टी में सजा सितारों का मेला, रेखा की अदाओं ने लूटी महफिल



1 of 5

द रोशन्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

रविवार की शाम रोशन परिवार के सफर को बयां करने वाली डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी में बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। इस पार्टी में शामिल होने वाले सभी काफी खूबसूरत लग रहे थे, लेकिन हमेशा की तरह अभिनेत्री रेखा ने लोगों का अपनी ओर विशेष ध्यान खींचा। 




Trending Videos

The Roshans show party many celebs attend rekha hrithik roshan rakesh roshan javed akhtar and others

2 of 5

द रोशन्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


The Roshans show party many celebs attend rekha hrithik roshan rakesh roshan javed akhtar and others

3 of 5

वाणी कपूर और जावेद अख्तर-शबाना आजमी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इन सितारों ने पार्टी में लगाए चार चांद

‘द रोशन्स’ की पार्टी में कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। जिसमें रमेश तौरानी, गिरीश कुमार, कुमार एस तौरानी, वाणी कपूर, आकाश रंजन, आदित्य सील, नीतू कपूर, भूषण कुमार, सिद्धार्थ आनंद, आनंद पंडित, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर, शाबान आजमी, अनुष्का रंजन, अनुपम खेर, डेविड धवन, सबा आजाद और अन्य ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। 

यह खबर भी पढ़ें:  BAFTA 2025: बेस्ट फिल्म बनी कॉन्क्लेव, एमिलिया पेरेज भी जीती, बाफ्टा से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट


The Roshans show party many celebs attend rekha hrithik roshan rakesh roshan javed akhtar and others

4 of 5

ऋतिक रोशन, रेखा और राकेश रोशन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

रेखा ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा

दिग्गज अभिनेत्री रेखा अपनी खूबसूरती और चार्म के लिए पहचानी जाती हैं। ‘द रोशंस’ की पार्टी में उन्होंने अपने लुक से महफिल लूट ली। रेखा सफेद और काले रंग के आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने अपने साथ एक गोल्डन स्लिंग बैग कैरी किया था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।


The Roshans show party many celebs attend rekha hrithik roshan rakesh roshan javed akhtar and others

5 of 5

द रोशंस की पार्टी में शामिल हुए ये दिग्गज
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इन दिग्गजों ने भी की शिरकत

इस पार्टी में सिमी ग्रेवाल, जीतेंद्र, योगेश लखानी, अलका याग्निक, पद्मिनी कोल्हापुरे, अमीषा पटेल, शशि और अनु रंजन ने भी शिरकत की।  रोशन की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी 2025 से स्ट्रीम होगी। इसमें राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन ने वर्षों के अपने संघर्ष और जीत के बारे में सब कुछ साझा किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *