तमिल सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। फिल्म के निर्माताओं ने अपने प्रचार अभियान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जोड़कर दर्शकों का ध्यान खींचने का अनोखा तरीका अपनाया है। हाल ही में फिल्म की टीम ने एक मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को उनके पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।
2 of 5
ठग लाइफ
– फोटो : इंस्टाग्राम @rkfioffl
मणिरत्नम ने किया फिल्म का निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक मणित्नम ने किया है। जबकि इसकी कहानी उन्होंने कमल हासन के साथ मिलकर लिखी है। ‘ठग लाइफ’ एक रोमांचक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो मणिरत्नम और कमल हासन को उनकी यादगार फिल्म नायकन (1987) के बाद फिर से एक साथ ला रही है।
3 of 5
ठग लाइफ
– फोटो : इंस्टाग्राम: @ikamalhaasan
ये सितारे भी हैं मौजूद
फिल्म का निर्माण राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर किया है। इसमें सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज जैसे कई मशहूर कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में संगीत एआर रहमान का है। वहीं, सिनेमाटोग्राफी रवि के चंद्रन ने संभाली है। यह फिल्म इस साल 5 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
4 of 5
ठग लाइफ
– फोटो : एक्स
मोशन पोस्टर ने मचाई हलचल
The Roar of Lions the Rule of Thugs!@IPL @ChennaiIPL #CSK #MIvsCSK#ThugstersFirstSingle Coming soon
#ThugLife#ThuglifeFromJune5 #KamalHaasan #SilambarasanTR
A #ManiRatnam Film@ikamalhaasan #ManiRatnam @SilambarasanTR_ @arrahman #Mahendran @bagapath @trishtrashers… pic.twitter.com/ZD74XbD7QR
— Raaj Kamal Films International (@RKFI) March 23, 2025
5 of 5
ठग लाइफ
– फोटो : सोशल मीडिया
पहला गाना जल्द होगा रिलीज