Thunderbolts Review: एमसीयू में येलेना के आने से बरसों बाद आई जान, ‘थंडरबोल्ट्स’ का खुलासा देखकर चौंक जाएंगे

Thunderbolts Review: एमसीयू में येलेना के आने से बरसों बाद आई जान, ‘थंडरबोल्ट्स’ का खुलासा देखकर चौंक जाएंगे



थंडरबोल्ट्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई



Trending Videos



Movie Review

थंडरबोल्ट्स*

कलाकार

फ्लोरेंस प्यू
,
सेबेस्टियन स्टेन
,
डेविड हार्बर
,
ओल्गा कुरीलेंको
,
हन्ना जॉन-कामेन
,
जूलिया लुइस-ड्रेफस
,
वायट रसेल
और
लुईस पुलमैन

लेखक

एरिक पियर्सन
और
जोआना कैलो

निर्देशक

जेक श्रेयर

निर्माता

केविन फाइगी

रिलीज

1 मई 2025


मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 36वीं फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ की रिलीज के साथ ही इस काल्पनिक महागाथा का पांचवां चरण पूरा हो गया। साल 2008 से फिल्म ‘आयरनमैन’ की कहानी के साथ शुरू हुई इस महागाथा में फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ (2019) ने इस मायने में बड़ा पूर्ण विराम लगाया कि ब्रह्माण्ड के सबसे शक्तिशाली खलनायक थानोस से लड़ते लड़ते इन एवेंजर्स न सिर्फ दुनिया को ‘फ्लिप’ से वापस बुला लिया, बल्कि खुद भी बहुत बड़ा नुकसान झेला। इसके बाद से एमसीयू की फिल्में ऊपर-नीचे, दाएं-बाएं हर तरफ से कोशिशें करती रही हैं, लेकिन अपने समर्पित दर्शकों के चेहरों पर एक मुस्कान या फिर सिनेमा देखते समय उनकी तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को इन्हें बनाने वाले भी खूब तरसे हैं। ‘स्पाइडरमैन नो व होम’ जैसे अपवाद को छोड़ दें तो मल्टीवर्स की कहानियां किसी सिरे पहुंचती नहीं दिख रही थीं। लेकिन, अब ये बातें अतीत की होने वाली हैं। 

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *