Thursday Box Office: पहले दिन दहाड़ी विदामुयार्ची, ‘स्काई फोर्स’ की उड़ान भी जारी, बेहाल रहा इन फिल्मों का हाल

Thursday Box Office: पहले दिन दहाड़ी विदामुयार्ची, ‘स्काई फोर्स’ की उड़ान भी जारी, बेहाल रहा इन फिल्मों का हाल



1 of 5

स्काई फोर्स, देवा
– फोटो : एक्स

सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। पुरानी फिल्में भी जमकर नई फिल्मों का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर करने में लगी हुई हैं। अजित की फिल्म विदामुयार्ची गुरुवार को रिलीज हुई। बॉक्स पर एक ओर जहां अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ दो हफ्ते बाद भी अपनी रफ्तार बनाए हुए है तो वहीं, एक हफ्ते के भीतर ही शाहिद कपूर की ‘देवा’ का बुरा हाल हो चुका है। इस बीच राम चरण की ‘गेम चेंजर’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों से उतर चुकी हैं तो वहीं ‘डाकू महाराज’ भी अपनी आखिरी सांसें गिन रही है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि गुरुवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

 




Trending Videos

Box Office report Thursday Vidaamuyarchi Deva akshay kumar sky force daaku maharaaj film total collections

2 of 5

स्काई फोर्स
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अभिनीत स्काई फोर्स लगातार ऊंची उड़ान भर रही है। यह 2025 की 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला था। लंबे समय बाद अक्षय के खाते में हिट फिल्म के शामिल होने की उम्मीद जाग उठी है। फिल्म का सिनेमाघरों में गुरुवार को 14वां दिन था। गुरुवार को फिल्म ने एक करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म की कुल कमाई 124.95 करोड़ रुपये हो चुकी है।


Box Office report Thursday Vidaamuyarchi Deva akshay kumar sky force daaku maharaaj film total collections

3 of 5

देवा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

देवा

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन यह पहले दिन ही दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही। फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गुरुवार को फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया। हफ्ते भर बाद भी यह फिल्म अपना बाजार नहीं निकाल पाई। गुरुवार को यानी सातवें दिन ‘देवा’ ने गिरावट के साथ 1.50 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 28.15 करोड़ रुपये हो चुका है।


Box Office report Thursday Vidaamuyarchi Deva akshay kumar sky force daaku maharaaj film total collections

4 of 5

डाकू महाराज
– फोटो : इंस्टाग्राम@urvashirautela

डाकू महाराज

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गुरुवार को सिनेमाघरों में फिल्म का 26वां दिन था। फिल्म ने 26वें दिन चार लाख रुपये का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की कुल कमाई 90.39 करोड़ रुपये हो चुकी है।


Box Office report Thursday Vidaamuyarchi Deva akshay kumar sky force daaku maharaaj film total collections

5 of 5

विदामुयार्ची
– फोटो : एक्स: @LycaProductions

विदामुयार्ची 

साउथ सुपरस्टार अजित की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विदामुयार्ची’ आखिरकार 6 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की। इस फिल्म में अजित के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं। गुरुवार को पहले दिन विदामुयार्ची ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। वहीं अब पहले वीकएंड पर फिल्म की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है। पहले दिन ही यह फिल्म अन्य फिल्मों पर भारी पड़ गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *