{“_id”:”687f2f4b722521e34108ddad”,”slug”:”bobby-deol-film-bandar-will-be-premiere-in-tiff-2025-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”TIFF 2025: बॉबी देओल की फिल्म ‘बंदर’ का टीआईएफएफ में होगा प्रीमियर, अभिनेता ने दी जानकारी”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
बंदर – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘बंदर’ (बंदर पिंजरे में) का आगामी टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) 2025 में विश्व प्रीमियर होने वाला है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कनाडा में 4 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाला है। यहां इसे दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं।