Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ के इस को-एक्टर से फ्री में करवाया गया काम, ‘गणपत’ के प्रोड्यूसर्स पर बड़ा आरोप

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ के इस को-एक्टर से फ्री में करवाया गया काम, ‘गणपत’ के प्रोड्यूसर्स पर बड़ा आरोप


बॉलीवुड में एक बार फिर से फिल्म निर्माताओं द्वारा कलाकारों के भुगतान में देरी का मामला सामने आया है। इस बार अभिनेता फराज खान ने ‘गणपत’ फिल्म के निर्माताओं पर तीन लाख रुपये का भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगाया है। फिल्म में ‘थबील’ का किरदार निभाने वाले एक्टर फराज अब खुलकर सामने आ गए हैं और उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Trending Videos

फराज ने निर्माताओं पर लगाया बड़ा आरोप

फराज खान का कहना है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी और उनके बाकी के दो पेमेंट अब तक रुके हुए हैं। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिला है। फराज ने बताया कि उन्होंने बार-बार पेमेंट की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिए गए, भुगतान नहीं किया गया। 

View this post on Instagram

A post shared by Faraz Khan (@alifbait1)

पोस्ट में एक्टर का छलका दर्द 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक्टर फराज ने कहा, ‘मैंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों के साथ लगभग हर सीन में काम किया। मेरे को-एक्टर को पूरी फीस मिल चुकी है, लेकिन मुझे आज तक नहीं मिली। जब बड़े सितारों और तकनीकी टीम को समय पर और मोटी रकम दी जाती है, तो हम जैसे छोटे कलाकारों को क्यों नजरअंदाज किया जाता है?’

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *