Tiger Shroff: डेंगू से उबरे टाइगर श्रॉफ की हालत देखकर रो पड़ीं मां, उतरा चेहरा बिखरे बाल; देखें एक्टर का हाल

Tiger Shroff: डेंगू से उबरे टाइगर श्रॉफ की हालत देखकर रो पड़ीं मां, उतरा चेहरा बिखरे बाल; देखें एक्टर का हाल



1 of 5

टाइगर श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम @tigerjackieshroff

अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ दिनों से डेंगू बुखार से पीड़ित थे। अब उन्होंने अपनी सेहत को लेकर अपडेट साझा की है। अभिनेता ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने ठीक होने के बाद की हालत दिखाई। 




Tiger Shroff health update shared picture after recovery of dengue tears in mothers eye fans show concern

2 of 5

टाइगर श्रॉफ की मां का कमेंट
– फोटो : इंस्टाग्राम @tigerjackieshroff

अभिनेता ने शेयर की हेल्थ अपडेट

टाइगर श्रॉफ ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए तबीयत के बारे में बताया। इस फोटो में वह काफी पतले लग रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “डेंगू बुखार से ठीक होने के एक दिन बाद मैंने यह तस्वीर ली।” इसके बाद उनके प्रशंसकों ने चिंता दिखानी शुरू कर दी और उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दी।


Tiger Shroff health update shared picture after recovery of dengue tears in mothers eye fans show concern

3 of 5

खुशबू पाटनी का कमेंट
– फोटो : इंस्टाग्राम

फैंस ने जताई चिंता 

टाइगर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिन्होंने उनके लचीलेपन पर टिप्पणी की। एक यूजर ने लिखा, ‘एक्शन हीरो ऑन द स्पॉट’, जबकि दूसरे ने कहा, ‘आपका दिल स्वस्थ रहे।’ तीसरे ने कहा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ टाइगर।’


Tiger Shroff health update shared picture after recovery of dengue tears in mothers eye fans show concern

4 of 5

फिल्म ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम-@tigerjackieshroff

मां की आंखों में आ गए आंसू

टाइगर की पोस्ट पर उनकी मां ने रोने वाली इमोजी पोस्ट की। उन्होंने अपने बेटे की इस हालत पर दुख जताया। वहीं, दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने भी टाइगर को अपना ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने लिखा, “ध्यान रखें” 


Tiger Shroff health update shared picture after recovery of dengue tears in mothers eye fans show concern

5 of 5

फिल्म ‘बागी 4’ के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम-@tigerjackieshroff

टाइगर श्रॉफ का वर्क फ्रंट

टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह ‘बागी 4’ के लिए कमर कस रहे हैं। नवंबर में निर्माताओं ने इसका पोस्टर भी जारी किया था। फिल्म में संजय दत्त भी हैं और यह 5 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है। ‘बागी 4’ का निर्देशन कन्नड़ फिल्म निर्माता ए हर्ष करेंगे, जो उनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन बैनर तले किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *