Tiger Shroff Birthday: 11 साल 11 फिल्में बस एक ब्लॉकबस्टर, फिर भी इन वजहों से हिट हैं टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff Birthday: 11 साल 11 फिल्में बस एक ब्लॉकबस्टर, फिर भी इन वजहों से हिट हैं टाइगर श्रॉफ



1 of 6

टाइगर श्रॉफ
– फोटो : अमर उजाला

डांस, एक्शन और रोमांस फिल्मों में टाइगर श्रॉफ अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बड़े स्टार के बेटे होने के बाद भी खुद के संघर्षों से बॉलीवुड में जगह बनाने वाले अभिनेता का आज जन्मदिन है। आइए जानते हैं इनकी पर्सनल लाइफ और करियर की कुछ रोचक बातें। 




Trending Videos

Bollywood actor tiger shroff birthday know interesting facts about him

2 of 6

टाइगर श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम- @tigerjackieshroff

टाइगर श्रॉफ नाम की कहानी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था। टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है, लेकिन इनके पिता बचपन से ही इन्हें प्यार से टाइगर नाम से बुलाते थे। इस वजह से बॉलीवुड में भी अभिनेता ने ‘टाइगर’ नाम से उपलब्धि हासिल की। वहीं दूसरी ओर टाइगर को मार्शल आर्ट्स और फिटनेस का बहुत शौक है।

यह खबर भी पढ़ें: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर छावा ही छावा, 500 करोड़ रुपये के कलेक्शन पर नजर; दर्शकों को तरसी ‘क्रेजी’


Bollywood actor tiger shroff birthday know interesting facts about him

3 of 6

टाइगर श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम

बचपन में ही डायरेक्टर ने फिल्म ऑफर की

टाइगर जब पैदा हुए तो मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई उन्हें देखने पहुंचे। उन्होंने टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ को टाइगर के साइनिंग अमाउंट के तौर पर 101 रुपये दिये। सुभाष ने जैकी से कहा कि बतौर एक्टर तुम्हारे बेटे को मैं ही लॉन्च करूंगा।


Bollywood actor tiger shroff birthday know interesting facts about him

4 of 6

टाइगर श्रॉफ की फिल्में
– फोटो : अमर उजाला

फिल्मों की दुनिया में टाइगर

चर्चित स्टार के बेटे होने के बावजूद परिवार ने चाहा कि वह अपना करियर खुद बनाए। अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से की थी, जिसे साजिद नाडियाडवाल ने प्रोड्यूस किया था और सब्बीर खान ने निर्देशन। इस फिल्म को लेकर इनकी कुछ आलोचनाएं भी हुई थी। वहीं एक ओर इस फिल्म के ‘व्हिसल बजा’ और ‘रब्बा’ गाने बहुत हिट साबित हुए थे। इसके बाद उन्होंने ‘बागी’, ‘ए फ्लाइंग जट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में बतौर मुख्य भूमिका में काम किया। इनमें से इनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिस कारण वह डिप्रेशन में चले गए थे। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। साल 2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। इसमें टाइगर के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिका में थे।

यह खबर भी पढ़ें: Vidya Balan: विद्या बालन ने सोशल मीडिया पोस्ट करके लोगों को अलर्ट किया, एआई कंटेंट से बचने को कहा


Bollywood actor tiger shroff birthday know interesting facts about him

5 of 6

टाइगर श्रॉफ
– फोटो : इंस्टाग्राम- @tigerjackieshroff

टाइगर श्रॉफ के अफेयर्स

अभिनेत टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म ‘बागी 2’ सिनेमाघरों में 2018 में रिलीज हुई थी। इसी के बाद से टाइगर का नाम दिशा पटानी के साथ जोड़ा जाने लगा था। हालांकि, दोनों कई बार डेट और छुट्टियों पर जाते हुए स्पॉट किए जाते थे। कुछ कारणों की वजह से 2022 से ये दोनों साथ नहीं देखे गए। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम भी टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा गया है क्योंकि टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह श्रद्धा को पसंद करते हैं। हालांकि दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *