Tigmanshu Dhulia: बॉलीवुड के इस खान के लिए तिग्मांशु धूलिया ने बनाई थी चाय, साझा किया मजेदार किस्सा

Tigmanshu Dhulia: बॉलीवुड के इस खान के लिए तिग्मांशु धूलिया ने बनाई थी चाय, साझा किया मजेदार किस्सा






Trending Videos

Bollywood Director Tigmanshu Dhulia Recalls Making Tea for Shah Rukh Khan

2 of 5

तिग्मांशु धूलिया
– फोटो : एएनआई


शेखर कपूर बनाने वाले थे शाहरुख के साथ फिल्म


Bollywood Director Tigmanshu Dhulia Recalls Making Tea for Shah Rukh Khan

3 of 5

तिग्मांशु धूलिया
– फोटो : इंस्टाग्राम @redchilliesent


जब तिग्मांशु ने शाहरुख के लिए बनाई चाय

तिग्मांशु ने हंसते हुए उस पल को याद किया जब उन्हें शाहरुख के लिए चाय बनानी पड़ी। उन्होंने कहा, “हम शेखर जी के फ्लैट में स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। शाहरुख वहां आए थे। इस दौरान शेखर जी ने मुझसे चाय बनाने को कहा। मैंने माइक्रोवेव में चाय बनाई। उस वक्त मुझे माइक्रोवेव चलाना भी नहीं आता था। मैंने पहली बार देखा था कि यह कैसे काम करता है।” उन्होंने मजाक में आगे कहा, “यह 1994 की बात है। मुझे लगता है कि मैंने शाहरुख को बहुत घटिया चाय बनाकर पिलाई होगी।”


Bollywood Director Tigmanshu Dhulia Recalls Making Tea for Shah Rukh Khan

4 of 5

इरफान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @irrfan


इरफान के लिए कही ये बड़ी बात

इस बातचीत में तिग्मांशु ने अपने दोस्त और बेहतरीन अभिनेता इरफान खान को भी याद किया। जब उनसे पूछा गया कि इरफान के निधन का उनकी लेखनी पर क्या असर पड़ा, तो उन्होंने भावुक होकर कहा, “बहुत असर पड़ा है। जब इरफान थे तो मैं जटिल सीन लिख सकता था, क्योंकि मुझे भरोसा था कि वह उसे बखूबी निभा लेंगे। अब ऐसा नहीं कर पाता, क्योंकि मुझे लगता है कि कोई दूसरा अभिनेता वैसा नहीं कर सकेगा। इरफान मेरे लिए सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि दोस्त थे।”


Bollywood Director Tigmanshu Dhulia Recalls Making Tea for Shah Rukh Khan

5 of 5

तिग्मांशु धूलिया
– फोटो : सोशल मीडिया


इन फिल्मों की वजह से जाने जाते हैं तिग्मांशु

तिग्मांशु आज फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। उन्होंने इरफान खान के साथ ‘हासिल’ बनाई जो कल्ट का दर्जा प्राप्त कर चुकी है। उनकी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ ने देश-विदेश में खूब तारीफ बटोरी। यह फिल्म 2010 में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। साल 2012 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी इस फिल्म ने जीता था। उनकी थ्रिलर फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ भी हिट रही। इसके अलावा, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में रामाधीर सिंह का किरदार उनके करियर का यादगार रोल बना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *