TMKOC के सेट पर 17 साल पूरे होने का जश्न: सेलिब्रेशन में फैमिली संग पहुंचे एक्टर्स, दिलीप जोशी ने बताया सबसे यादगार पल

TMKOC के सेट पर 17 साल पूरे होने का जश्न:  सेलिब्रेशन में फैमिली संग पहुंचे एक्टर्स, दिलीप जोशी ने बताया सबसे यादगार पल


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 17 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस खुशी में मेकर्स की तरफ से पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शो से जुड़े सभी कलाकार शामिल हुए। ये सेलिब्रेशन गोरेगांव फिल्म सिटी में टीएमकेओसी इंटीरियर सेट पर किया गया।

सेलिब्रेशन में शो के मेकर्स असित मोदी, एक्टर दिलीप जोशी, मुनमुन दत्त, अमित भट्ट,तनुज महाशब्दे, सचिन श्रॉफ समेत बाकी चेहरे भी नजर आए। इस दौरान सेट पर एक्टर्स के घरवाले भी मौजूद रहे। दिलीप जोशी और बाकी कलाकारों के पेरेंट्स और घरवालों ने मिलकर केक काटा।

शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने सबसे यादगार पल याद करते हुए कहा- ‘बचपन से मैं तारक भाई का दुनिया ऊन्धा चश्मा पढ़ते आया हूं। मैं इस किरदार से वाकिफ था कि कितने दिलचस्प कैरेक्टर है। जब असित भाई ने इस रोल के लिए 2008 में मुझे अपने ऑफिस बुलाया था, वो पल मैं आज तक भूल नहीं पाया हूं। वो पल आज भी मेरे जेहन में छपा हुआ है।’

तारक मेहता में डॉक्टर हाथी का रोल निभाने वाले निर्मल सोनी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- ‘मुझे नहीं लगा कि मैं एक्टिंग कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं असल मिशन पर निकला हूं। तो मुझे एक्टिंग भी ऐसा लगता है कि असल में कर रहा हूं। मैं अपना एक हालिया अनुभव शेयर करना चाहूंगा। मैंने हाल ही में घर शिफ्ट किया है। इस दौरान जब घर देखने गया था, तब वहां के सेक्रेटरी ने मुझसे कहा कि सर हमारी सोसायटी बिल्कुल गोकुलधाम की तरह है। यहां पर हम सब वैसे ही रहते हैं।’

वहीं, शो में कृष्णा अय्यर का रोल करने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे ने नट्टू काका और हाथी भाई का रोल करने वाले एक्टर को याद किया। दोनों कलाकारों को याद करते हुए उन्होंने कहा- ‘वे अब नहीं है लेकिन वे अभी भी हमारे साथ हैं’

अबतक शो का 4459 एपिसोड ऑन एयर हो चुका है।

अबतक शो का 4459 एपिसोड ऑन एयर हो चुका है।

बता दें कि शो में नट्टू काका का रोल पहले घनश्याम नायक निभाते थे लेकिन साल 2021 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद इस रोल को किरण भट्ट निभा रहे हैं। वहीं, हाथी भाई का रोल पहले कवि कुमार आजाद करते थे। लेकिन उनके निधन के बाद इस रोल को निर्मल सोनी निभा रहे हैं।

बता दें कि ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था। ये टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया गया है। ये शो लेखक तारक मेहता के ‘दुनिया ने ऊन्धा चश्मा’ पर आधारित है। तारक गुजराती मैगजीन चित्रलेखा के लिए इसे लिखते थे। इस शो को मराठी और तेलुगु में भी डब किया गया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *