TMKOC: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भूतनी का खौफ, यूजर्स बोले- ‘ये हॉरर एपिसोड तो…’

TMKOC: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भूतनी का खौफ, यूजर्स बोले- ‘ये हॉरर एपिसोड तो…’


कॉमिक सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगभग 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों इस सीरियल में एक नया ट्रैक चल रहा है, जहां पर गोकुल धाम सोसायटी के लोग साथ मिलकर एक खास जगह पर छुट्टियां मनाने गए हैं। मगर गोकुल धाम के टीचर आत्मराम भिड़े को लगता है कि इस जगह पर भूत-प्रेत का साया है। हाल ही में एक भूतनी की झलक भी शो के नए प्रोमो में देखने को मिली है। इस ट्रैक और प्रोमाे को लेकर शो के फैंस और यूजर्स का क्या कहना है, जानिए।

Trending Videos

हॉरर एपिसोड को लेकर मिक्स रिएक्शन 

हाल ही में जब एक भूतनी की झलक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोमो में देखने को मिली तो एक यूजर्स ने लिखा, ‘ये हॉरर एपिसोड तो बोरिंग है।’ एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘यह शो अब बड़ों के लिए नहीं बच्चों के लिए रह गया है, कभी भी कुछ भी दिखाते हैं।’ एक तरफ कुछ यूजर्स शो के हॉरर एपिसोड को पसंद नहीं कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को मजा भी आ रहा है। एक यूजर्स लिखता है, ‘अच्छा है, गोकुल धाम के पुरुषों को पार्टी करने का मौका मिला।’  

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

जेठालाल-बबिता को मिस कर रहे हैं फैंस

हॉरर एपिसोड में गोकुल धाम के कई मेंबर्स नजर आ रहे हैं, मगर जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबिता (मुनमुन सेन) नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में कुछ फैंस इन दोनों को किरदारों को मिस कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है, ‘जेठालाल और बबिता के किरदार से ही शो अच्छा बनता है, इसमें अच्छी कॉमेडी होती है।’

ये खबर भी पढ़ें: TRP Week 23: ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार, इस कॉमेडी सीरियल की TRP लिस्ट में बेहतर हुई स्थिति; जानिए बाकियों का हाल 

कई साल पहले भी हॉरर एपिसोड दिखाया गया था

यह पहली बार नहीं है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कोई हॉरर एपिसोड दिखाया गया है। कई साल पहले भी एक चूड़ैल गोकुल धाम सोसायटी में दिखाई गई। हां, आखिर में वह चूड़ैल नहीं, एक महिला थी तो गोकुल धाम वाले लोगों को मुर्ख बना रही थी। उस समय के हॉरर एसिपोड को काफी पसंद किया गया था।  



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *