Toxic Star Yash: टॉक्सिक स्टार यश ने पत्नी राधिका के लिए गाया रोमांटिक गाना, फैंस ने की प्रशंसा, देखें वीडियो

Toxic Star Yash: टॉक्सिक स्टार यश ने पत्नी राधिका के लिए गाया रोमांटिक गाना, फैंस ने की प्रशंसा, देखें वीडियो



साउथ अभिनेता यश अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इसके साथ ही इस बार यश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आज यश की पत्नी राधिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश जोथेयाली जोथे जोथेयाली गाना गाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यश ने अपनी पत्नी राधिका पंडित को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर गाना गाकर सरप्राइज दिया है। यह वीडियो अब प्रशंसकों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।

 




Trending Videos

Toxic star Yash sing Jotheyali Jothe Jotheyali for Wife Radhika Pandit fans like this sweet moment viral video

2 of 5

यश ने गाया – जोथेयाली जोथे जोथेयाली
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamradhikapandit


केजीएफ स्टार यश और राधिका पंडित लगभग 10 साल से एक साथ हैं। हाल ही में राधिका ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर यश ने उन्हें गाना गाकर एक प्यारा सरप्राइज दिया। आज राधिका ने इंस्टाग्राम पर यश का यह खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें यश पत्नी राधिका के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं।

 


Toxic star Yash sing Jotheyali Jothe Jotheyali for Wife Radhika Pandit fans like this sweet moment viral video

3 of 5

यश ने राधिका के जन्मदिन के अवसर पर गाया गाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@thenameisyash


यश ने राधिका के जन्मदिन के अवसर पर “जोथेयाली जोथे जोथेयाली” गाना गाया। वीडियो में यश को मंच पर गाते हुए देखा जा सकता है। राधिका उन्हें प्यार से देखती नजर आ रही हैं। वहां पर मौजूद सभी लोगों ने यश के गाने की जमकर तारीफ की साथ ही तालियां बजाईं।


Toxic star Yash sing Jotheyali Jothe Jotheyali for Wife Radhika Pandit fans like this sweet moment viral video

4 of 5

राधिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया यश का गाना गाते वीडियो
– फोटो : इंस्टाग्राम@thenameisyash


राधिका ने आज कुछ ही देर पहले यश का एक खास वीडियो इस्टाग्राम पर शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा गाना। हमेशा। ‘जोथेयाली जोथे जोथेयाली’। मेरा दिल अभी भी धड़क रहा है।” वहीं यश के प्रशंसकों ने भी उनके इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाया है। एक फैन ने लिखा, “राधिका जी जिस तरह यश को देख रही हैं…” एक और फैन ने लिखा, “ये शादीशुदा जोड़ों के लिए मिसाल हैं।”

यह भी पढ़ें:

Sholay Special Screening: IIFA में हुई रमेश सिप्पी की शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग, दिखा अमिताभ बच्चन का पोस्टर

 


Toxic star Yash sing Jotheyali Jothe Jotheyali for Wife Radhika Pandit fans like this sweet moment viral video

5 of 5

टॉक्सिक में नजर आएंगे यश
– फोटो : इंस्टाग्राम@thenameisyash


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश और राधिका की मुलाकात 2004 में “नंदा गोकुला” के सेट पर हुई थी। यश ने राधिका के साथ फिल्म “मोगीना मनासु” और “ड्रामा” में काम किया है। राधिका और यश की 12 अगस्त, 2016 को गोवा में सगाई हुई और 9 दिसंबर, 2016 को बैंगलोर में शादी हुई थी। 2 दिसंबर, 2018 को उनकी बेटी आयरा और 30 अक्टूबर, 2019 को बेटा यथर्व पैदा हुआ।

यह भी पढ़ें:

Chiranjeevi: ‘विश्वंभरा’ अभिनेता चिरंजीवी ने बयां किया अपना दर्द? बोले – मैं उसके शव को रिक्शे में लेकर घर आया




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *