1 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@TriptiiDimri
फिल्म ‘आशिकी 3’ की मेकिंग और रिलीज को लेकर सिनेमा प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले खबरें आईं कि अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं, फिर उनके नाम को फिल्म से बाहर किए जाने की भी अपडेट सामने आई। आशिकी 3 से तृप्ति के बाहर होने को लेकर अब अनुराग बसु ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
2 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम @tripti_dimri
अनुराग बसु ने तृप्ति को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि मेकर्स ने फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ किसी अन्य अभिनेत्री को कास्ट करने का सोचा है। उन्हें अभिनेत्री में मासूमियत चाहिए, ऐसे में मेकर्स के हिसाब से तृप्ति इन मानदंडों पर खरी उतरती हैं। आशिकी 3 के निर्देशक अनुराग बसु ने चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और मिड-डे से कहा है, “यह सच नहीं है। तृप्ति भी यह जानती है।”
Game Changer: राम चरण के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित नहीं हुई रविवार की छुट्टी, तीसरे दिन भी कमाई अटका कमाई का मामला
3 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@TriptiiDimri
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली फिल्में
ऐसे में दो तरह की खबरें चर्चा में हैं। तृप्ति फिल्म का हिस्सा हैं ऐसा अनुराग बसु का कहना है। वहीं, जूम की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘आशिकी 3’ में तृप्ति को कास्ट किया जाना था। हालांकि, मेकर्स का मानना है कि इस फिल्म में वो सेट नहीं हुईं, इसके कारण फिल्म से उनका नाम बाहर कर दिया गया है। फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति लगातार अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
Ameesha Patel: ‘कहो ना प्यार है’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं अमीषा पटेल, माता-पिता संग भाई अश्मित भी आए नजर
4 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम @tripti_dimri
फिल्म का है ये नाम
टी सीरीज की ओर से बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि हम आशिकी के किसी सीक्वल हिस्से पर काम नहीं कर रहे हैं। हम किसी भी चल रही अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं जो यह सुझाव देती हैं कि आशिकी 3 को टी-सीरीज द्वारा किसी अलग शीर्षक के तहत बनाया जा रहा है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित हमारी प्रस्तावित फिल्म न तो आशिकी 3 है और न ही आशिकी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।
5 of 5
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी – फिल्म धड़क 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं अभिनेत्री
तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्म धड़क 2 को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं, खबरों की मानें तो वे शाहिद कपूर के साथ भी एक फिल्म में नजर आ सकती हैं।