{“_id”:”67855f0737a770780102cca3″,”slug”:”anurag-basu-clarifies-all-the-rumours-and-said-triptii-dimri-is-still-the-part-of-the-film-with-kartik-aaryan-2025-01-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Triptii Dimri: अनुराग बसु की फिल्म से नहीं कटा तृप्ति डिमरी का पत्ता, निर्देशक ने खुद छांटें अफवाहों के बादल”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
तृप्ति डिमरी – फोटो : इंस्टाग्राम@tripti_dimri
विस्तार
तृप्ति डिमरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री अनुराग बसु की फिल्म से बाहर होने को लेकर चर्चा में चल रही थीं, जिसके पीछे की वजह थी उनकी बोल्ड छवि। हालांकि, अब फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने इन अफवाहों के बादलों को छांटा है और फैल रही इन खबरों का सच भी बताया है। आइए जानते हैं कि निर्देशक ने क्या कहा है।
Trending Videos
अनुराग बसु ने बताया सच
अनुराग बसु ने मिड-डे को बताया, “यह सच नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “तृप्ति भी इसे जानती हैं।” फिल्म निर्माता जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ एक और रोमांटिक फिल्म शुरू करने के लिए तैयार हैं और यह इस महीने के अंत में या फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म के लिए कास्टिंग अभी भी जारी है। इस बीच, तृप्ति डिमरी विशाल भारद्वाज की ‘अर्जुन उस्तारा’ में चली गई हैं। जबकि इस फिल्म में पहले कार्तिक आर्यन भी होने वाले थे, अब इसे शाहिद कपूर लीड कर रहे हैं।
इस फिल्म से मचाया था धमाल
तृप्ति को आखिरी बार अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और बड़ी सफलता हासिल की।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
उनकी आने वाली फिल्मों में रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ भी शामिल है, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। हाल ही में, तृप्ति ने फिल्म पर एक बड़ा अपडेट साझा किया, जिसमें बताया कि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने इसे एक अलग और बड़ा प्रोजेक्ट भी बताया था। शाजिया इकबाल की निर्देशित ‘धड़क 2’ को जी स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की रिलीज के लिए किसी नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।