1 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम
हाल ही में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी काफी सुर्खियों में रहीं। अटकलें लगाई गईं कि अभिनेत्री को ‘आशिकी 3’ से इसलिए निकाल दिया गया, क्योंकि उनकी एक बोल्ड छवि बन चुकी है और निर्माता इसके लिए किसी मासूम और साफ छवि के चेहरे की तलाश में हैं। हालांकि, निर्देशक अनुराग बसु ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया था। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ में अहम भूमिका अदा करने के बाद तृप्ति के करियर ने नई ऊंचाइयां छूनी शुरू कर दी है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि वह अपनी आलोचना से परेशान नहीं होती हैं।

2 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@tripti_dimri
अपनी हालिया भूमिकाओं पर क्या बोली तृप्ति?
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फोर्ब्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में ‘एनिमल’ और ‘बैड न्यूज’ में अपनी भूमिकाओं को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें इन किरदारों का चुनाव कर के कोई भी पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो सौ प्रतिशत देना चाहती हूं। अगर मुझे कोई किरदार या कहानी दिलचस्प लगती है तो मैं अपना सब कुछ देना चाहती हूं। यही मैंने सीखा है। अगर यह काम करता है, तो यह काम करता है, और अगर नहीं, तो नहीं। हम हमेशा सभी को पसंद नहीं आएंगे। कुछ लोग आपको पसंद करेंगे और कुछ ऐसे होंगे जो नहीं करेंगे। आप उसे दिमाग में नहीं रख सकते। आपको अपने दिल की सुननी होगी और वही करना होगा जो आपको सही लगे। आप पीछे मुड़कर देख सकते हैं और सोच सकते हैं कि यह एक गलती थी, लेकिन उस पल में, आप सच बोल रहे थे।”

3 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@tripti_dimri
बोल्ड छवि से दूर जाने पर क्या कहा?
बातचीत के दौरान, जब अभिनेत्री से यह पूछा गया कि क्या जानबूझकर वह अपनी बोल्ड छवि से दूर जाने का प्रयास कर रही हैं? अभिनेत्री ने तुरंत ऐसे दावों से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं फ्लो के साथ चल रही हूं। मेरा लक्ष्य अलग-अलग किरदार निभाना है, क्योंकि मैं सेट पर जाकर बोरियत महसूस नहीं करना चाहती। मैं वहां जाकर यह नहीं सोचना चाहती कि मुझे यह पता है। मैं चुनौती महसूस करना चाहती हूं। सोचना चाहती हूं कि यह कैसे होगा? और फिर इसे पूरा करना चाहती हूं। मुझे घर जाने पर एक अभिनेता के रूप में संतुष्टि चाहिए।

4 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@tripti_dimri
‘एनिमल’ में क्यों चुनी जोया की भूमिका
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में जोया की भूमिका निभाने के कारण के बारे में बात करते हुए, तृप्ति ने कहा कि उन्होंने यह भूमिका इसलिए चुनी, क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहती थीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में विद्या की भूमिका भी इसी कारण से चुनी थी।

5 of 5
तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@tripti_dimri
तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट
तृप्ति डिमरी के वर्क फ्रंंट का बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था। उनके आगामी प्रोजेक्ट में विशाल भारद्वाज की ‘अर्जुन उस्तरा’ शामिल है। शाहिद कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘धड़क 2’ की शूटिंग करेंगी।