Triptii Dimri: फिर से तृप्ति-सैम मर्चेंट ने साझा की एक जैसी तस्वीरें, अभिनेत्री ने लिखा-यह सच में नया साल है

Triptii Dimri: फिर से तृप्ति-सैम मर्चेंट ने साझा की एक जैसी तस्वीरें, अभिनेत्री ने लिखा-यह सच में नया साल है



1 of 5

तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम@TriptiiDimri

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी पिछले कुछ दिनों से फिनलैंड में वैकेशन पर हैं। नया साल भी उन्होंने फिनलैंड में मनाया और एक फोटो स्वीडन की नॉर्दर्न लाइट्स की अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। स्वीडन, फिनलैंड से कुछ घंटाें की दूरी पर है। खास बात यह है कि नॉर्दर्न लाइट्स की ऐसी तस्वीरें सैम मर्चेंट के इंस्टाग्राम पर भी हैं। कहने का मतलब है कि दोनों जगह ही जगह पर हैं, लेकिन अलग-अलग अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं।




Triptii Dimri Rumored Boyfriend Sam Merchant Enjoyed Northern Lights Together In Sweden

2 of 5

तृप्ति डिमरी स्वीडर में नॉर्दर्न लाइट्स को ऍज्वॉय करती हुईं
– फोटो : इंस्टाग्राम

खास बन गया नया साल 

तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में नॉर्दर्न लाइट्स की खूबसूरत तस्वीरें डाली हैं। वह नॉर्दर्न लाइट्स के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही इस तस्वीरों पर लिखा है-यह सच में नया साल है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें सैम मर्चेंट के इंस्टाग्राम पर भी नजर आती हैं।

 


Triptii Dimri Rumored Boyfriend Sam Merchant Enjoyed Northern Lights Together In Sweden

3 of 5

तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट
– फोटो : इंस्टाग्राम

पहले भी एक जैसी तस्वीरें शेयर की हैं

यह पहली बार नहीं है कि तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट एक जैसी तस्वीरें अपनी फिनलैंड वैकेशन की शेयर कर रहे हैं। पिछले दिनों भी दोनों फिनलैंड में बर्फ का आनंद ले रहे हैं तो ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अलग-अलग शेयर कीं।

 


Triptii Dimri Rumored Boyfriend Sam Merchant Enjoyed Northern Lights Together In Sweden

4 of 5

तृप्ति डिमरी
– फोटो : इंस्टाग्राम @tripti_dimri

क्या अपना रिश्ता छिपा रहे हैं 

एक साथ होते हुए भी सैम मर्चेंट और तृप्ति डिमरी अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं। वह दुनिया से अपने रिश्ते को छिपाकर रख रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करते हैं, शायद तृप्ति और सैम मर्चेंट भी ऐसा ही चाहते हों।

 


Triptii Dimri Rumored Boyfriend Sam Merchant Enjoyed Northern Lights Together In Sweden

5 of 5

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी – फिल्म धड़क 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar

धड़क 2 का हिस्सा बनेंगी तृप्ति 

साल 2025 में तृप्ति डिमरी फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी। साल 2024 की तरह ही वह अपने करियर ग्राफ को रखना चाहेंगी। पिछले साल उनकी तीन फिल्मों को अच्छा रेस्पॉन्स मिला, जिसमें ‘बैड न्यूज’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘भूल भुलैया 3’ ‘शामिल रही हैं। हर फिल्म में तृप्ति का रोल बिल्कुल अलग नजर आया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *