Triptii Dimri Movie Shelved: ठंडे बस्ते में गई तृप्ति डिमरी की ये फिल्म, साल की पहली रिलीज से पहले लगा धक्का

Triptii Dimri Movie Shelved: ठंडे बस्ते में गई तृप्ति डिमरी की ये फिल्म, साल की पहली रिलीज से पहले लगा धक्का


Triptii Dimri Upcoming Movie: तृप्ति डिमरी की इस साल की पहली फिल्म की रिलीज जैसे जैसे करीब आती जा रही है, उनको अपनी फिल्मों में लेने वाले निर्माता-निर्देशकों की सांसें तेज होती जा रही हैं।



तृप्ति डिमरी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


loader



विस्तार


हीरोइन नंबर वन बनने को बेकरार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार फहाद फासिल के साथ प्रस्तावित निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। ये फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ बनी इम्तियाज की साझा कंपनी विंडो सीट फिल्म्स के बैनर तले बननी है, लेकिन रिलायंस के सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के लिए अभी तक बजट मंजूर नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक फहाद फासिल ने भी फिल्म के लिए आवंटित तारीखें अब दूसरी फिल्मों को दे दी हैं। 

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *