हाल ही में फिल्म ट्रॉन: एरेस का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस हॉलीवुड फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार रहा है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह है कि इसके ट्रेलर पर दो दिन में ही लाखों में व्यूज आ चुके हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी मेकर्स ने ट्रेलर के साथ की है। जानिए, दुनिया भर में यह फिल्म रिलीज होगी?
Trending Videos
ट्रेंड कर रहा है ट्रॉन: एरेस का ट्रेलर
डिज्नी की फिल्म ट्रॉन: एरेस का ट्रेलर सोशल मीडिया खासकर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को दो दिन में लगभग आठ लाख व्यूज मिले हैं। 17 हजार कमेंट्स भी आए हैं। दर्शकों ने कमेंट सेक्शन में फिल्म को लेकर काफी उत्साह दिखाया है।
यूजर ने ट्रेलर को खूब सराहा
फिल्म ट्रॉन: एरेस का ट्रेलर देखकर, इसके वीएफएक्स को देखकर दर्शक काफी प्रभावित नजर आए। कई ऐसे दर्शक हैं, जिनकी इस सीरीज की फिल्मों से बचपन की ढेर सारी यादें जुड़ी हैं। यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में एक यूजर लिखता है, ‘ट्रॉन से मेरा बचपन जुड़ा है, मेरे दोस्त मुझे ट्रॉन कहकर बुलाते थे। मैंने यह ट्रेलर कितनी बार देखा, मुझे पता ही नहीं है। कृपया डिज्नी वालों से उम्मीद है कि इस आने वाली फिल्म को बेहतरीन बनाएंगे।’ एक अन्य यूजर लिखता है, ‘इस फिल्म की थीम पर बनी गेम को मैं 2018 में पीएस4 पर खेला करता था।’ फिल्म ट्रॉन: एरेस के ट्रेलर को सराहते हुए कई कमेंट्स यूजर्स ने किए हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ट्रॉन: एरेस को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। जहां तक इस फिल्म की रिलीज डेट का सवाल है तो यह 10 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भारत में भी हॉलीवुड फिल्मों का बड़ा बाजार है तो भारतीय दर्शकों को भी इस फिल्म का इंतजार है। यह फिल्म ‘ट्रॉन’ सीरीज की तीसरी कड़ी है।