जल्द ही नेटफ्लिक्स ‘टुडुम 2025’ फैनमीट इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह इवेंट लॉस एंजिल्स में होगा। इवेंट में इस प्लेटफॉर्म के कई शो के नामी स्टार्स से दर्शकों को मिलने का मौका भी मिलेगा। साथ ही कुछ खास परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेंगी। इस इवेंट का एक ट्रेलर भी हाल ही में जारी किया गया है।
कब-कहां स्ट्रीम होगा इवेंट
नेटफ्लिक्स पर 31 मई 2025 को रात 8 बजे यह फैन इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा, वहीं भारतीय समयानुसार 1 जून, 2025 को सुबह 5:30 बजे यह शो स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में ‘एमिली इन पेरिस’, ‘फ्रेंकस्टीन’, ‘हैप्पी गिलमोर 2’, ‘लव इज ब्लाइंड’, ‘वन पीस’, ‘आउटर बैंक्स’, ‘द रिप’, ‘स्क्विड गेम’, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’, ‘द लाइफ लिस्ट’, ‘वेडनसडे और WWE शो से जुडे़ एक्टर्स, सेलिब्रिटी भी नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: इस तारीख को होगा ‘गोल्डन ग्लोब्स’ का आयोजन, निक्की ग्लेसर फिर करेंगी मेजबानी, जानें किस ओटीटी पर देख सकेंगे
ट्रेलर में दिखी इवेंट की झलक
जहां तक ‘टुडुम 2025’ के ट्रेलर का सवाल है, इसमें इवेंट की ढेर सारी झलक देखने को मिल रही है। फैंस की भीड़ नजर आ रही है, लोग अपने पसंदीदा कलाकारों से मिलने के लिए बेताब दिखे। साथ ही इवेंट से जुडी जानकारी भी बढ़िया अंदाज में ट्रेलर में दी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें:Hollywood: 2025 में रिलीज होंगी कई हॉलीवुड फिल्में, दिखेंगा सुपरहीरो का धमाकेदार एक्शन और डायनासोर का खौफ
पहली बार यहां हुआ था इवेंट
फैनडम को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का इवेंट किया जाता है। पहली बार ‘टुडुम’ इवेंट साल 2020 में ब्राजील के साओ पाउलो में अरेंज किया गया था। साल 2023 में भी ब्राजील में यह इवेंट दोबारा हुआ और इसे 78 मिलियन से अधिक बार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखा गया।