
2 of 5
तुम्बाड़
– फोटो : यूट्यूब
100 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म?

3 of 5
तुम्बाड़
– फोटो : इंस्टाग्राम @shah_sohum
2025 के अंत तक शुरू होगी शूटिंग
सोहम ने जानकारी दी कि री-रिलीज से पहले भी उनके पास अच्छा बजट था। उन्होंने कहा कि जब प्रोड्यूसर ने उनसे बजट पूछा तो उनके पास स्क्रिप्ट तक नहीं थी। छह साल की मेहनत के बाद पहला पार्ट बना और हिट हुआ। सोहम के मुताबिक, “लोगों के लिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े मायने नहीं रखते। उस वक्त कुछ भी तय नहीं था, फिल्म बनाना अपने आप में एक अनोखा काम था। अब हमारे पास स्क्रिप्ट तैयार है और 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू होगी।”

4 of 5
तुम्बाड़
– फोटो : यूट्यूब
री-रिलीज पर कमाए इतने करोड़
‘तुम्बाड़’ एक पौराणिक कहानी है, जो एक परिवार की तीन पीढ़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म एक मंदिर बनाने के बाद आने वाली मुश्किलों और लालच की कहानी दिखाती है। इसमें एक देवी और उसके पहले जन्मे बेटे हस्तर का जिक्र है, जिसका खजाना परिवार हासिल करना चाहता है, लेकिन यह उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। री-रिलीज में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.35 करोड़ रुपये कमाए। यह कमाई इसकी पहले के कलेक्शन से कहीं ज्यादा थी, जिसने इसे एक कामयाब री-रिलीज फिल्म बना दिया।

5 of 5
क्रेजी
– फोटो : यूट्यूब
‘क्रेजी’ का नहीं दिख रहा क्रेज