Tumbbad 2: सोहम शाह ने ‘तुम्बाड़ 2’ के 100 करोड़ रुपये के बजट की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Tumbbad 2: सोहम शाह ने ‘तुम्बाड़ 2’ के 100 करोड़ रुपये के बजट की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात



साल 2018 में रिलीज होने के बाद ‘तुम्बाड़’  बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। हालांकि, वर्षों इसकी री-रिलीज ने सबको चौंका दिया। दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और यह फिल्म अब एक कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल कर चुकी है। री-रिलीज के दौरान पोस्ट-क्रेडिट सीन में इसके सीक्वल ‘तुम्बाड़ 2’ की घोषणा की गई थी, जिसके बाद फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। हाल ही में अभिनेता सोहम शाह ने ‘तुम्बाड़ 2’ को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर खुलकर बात की। साथ ही, इसकी तैयारियों पर भी खुलासा किया।

Aamir On Sikandar: जन्मदिन मनाते हुए आमिर ने किया ‘सिकंदर’ फिल्म का जिक्र, सलमान को इस बात के लिए दी बधाई




Trending Videos

Crazxy actor Sohum Shah Speaks Out on Tumbbad 2 Budget Responds to 100 Crore Claims

2 of 5

तुम्बाड़
– फोटो : यूट्यूब


100 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म?


Crazxy actor Sohum Shah Speaks Out on Tumbbad 2 Budget Responds to 100 Crore Claims

3 of 5

तुम्बाड़
– फोटो : इंस्टाग्राम @shah_sohum


2025 के अंत तक शुरू होगी शूटिंग

सोहम ने जानकारी दी कि री-रिलीज से पहले भी उनके पास अच्छा बजट था। उन्होंने कहा कि जब प्रोड्यूसर ने उनसे बजट पूछा तो उनके पास स्क्रिप्ट तक नहीं थी। छह साल की मेहनत के बाद पहला पार्ट बना और हिट हुआ। सोहम के मुताबिक, “लोगों के लिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े मायने नहीं रखते। उस वक्त कुछ भी तय नहीं था, फिल्म बनाना अपने आप में एक अनोखा काम था। अब हमारे पास स्क्रिप्ट तैयार है और 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू होगी।”


Crazxy actor Sohum Shah Speaks Out on Tumbbad 2 Budget Responds to 100 Crore Claims

4 of 5

तुम्बाड़
– फोटो : यूट्यूब


री-रिलीज पर कमाए इतने करोड़

‘तुम्बाड़’ एक पौराणिक कहानी है, जो एक परिवार की तीन पीढ़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म एक मंदिर बनाने के बाद आने वाली मुश्किलों और लालच की कहानी दिखाती है। इसमें एक देवी और उसके पहले जन्मे बेटे हस्तर का जिक्र है, जिसका खजाना परिवार हासिल करना चाहता है, लेकिन यह उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। री-रिलीज में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.35 करोड़ रुपये कमाए। यह कमाई इसकी पहले के कलेक्शन से कहीं ज्यादा थी, जिसने इसे एक कामयाब री-रिलीज फिल्म बना दिया।


Crazxy actor Sohum Shah Speaks Out on Tumbbad 2 Budget Responds to 100 Crore Claims

5 of 5

क्रेजी
– फोटो : यूट्यूब


‘क्रेजी’ का नहीं दिख रहा क्रेज

‘तुम्बाड़ 2’ की तैयारियों के बीच सोहम शाह हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘क्रेजी’ में नजर आए हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसका निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है। सोहम ने इसे प्रोड्यूस भी किया है। इस फिल्म में उनकी मुख्य भूमिका को दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा सकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *