सास-बहू की कहानियों से लेकर नागिन की फंतासी तक, एकता की दुनिया ने टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। आइए, एक नजर डालते हैं उन अभिनेत्रियों पर जो आज भी अपने किरदारों के नाम से जानी जाती हैं।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ – स्मृति ईरानी
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा शो था, जिसमें हर घर में स्मृति ईरानी को तुलसी वीरानी के नाम से प्रसिद्ध कर दिया। वहीं अमर उपाध्याय को इस सीरियल में मिहिर वीरानी के किरदार के लिए जाना जाता है। यह सीरियल 3 जुलाई, 2000 में टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब एकता कपूर इस शो का सीक्वल लेकर आ रही है।
कहीनी घर घर की — साक्षी तंवर
एकता के सीरियल्स ने न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि कई अभिनेत्रियों को उनके किरदारों के नाम से अमर कर दिया। साक्षी तंवर ने ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती अग्रवाल के किरदार से दर्शकों का दिल जीता। उनकी सादगी और भावनात्मक अभिनय ने उन्हें हर घर की पसंदीदा बहू बना दिया।
बड़े अच्छे लगते हैं – साक्षी तंवर
साक्षी तंवर का नाम एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि एकता कपूर फिर से सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं के सीक्वल की योजना बना रही हैं। प्रिया शर्मा के किरदार में साक्षी ने एक मॉडर्न और मजबूत महिला की छवि पेश की, जो आज भी दर्शकों के जेहन में बसी हुई है।
घर एक मंदिर – गौतमी कपूर
गौतमी कपूर ने ‘घर एक मंदिर’ में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। उनका किरदार आज भी फैमिली ड्रामा के फैंस के बीच याद किया जाता है।